महिला बेटे से मिलने गई और इधर चोर घर साफ कर गए

महिला बेटे से मिलने गई और इधर चोर घर साफ कर गए

इंदौर। शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बदमाश पुलिस की रात्रिगश्त को धता बताते हुए घटनाएं कारित कर रहे हैं। इसी क्रम में अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के सुदामा नगर में चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए वहां से नकदी और सोने के जेवर ले गए हैं। सहायक पुलिस आयुक्त नंदिनी शर्मा ने बताया कि घटना गुरुवारशुक्रवार की दरमियानी रात की है। सुदामा नगर डी सेक्टर में रहने वाली चंदन सक्सेना अपने बेटे अनमोल से मिलने उसके घर शालीमार टाउनशिप गई थी। महिला के पति का निधन हो चुका है। बेटा दिल्ली में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। वह कुछ दिन पहले ही इंदौर आया था।

महिला 26 को बेटे से मिलने आई थी। दो-तीन दिन बाद जब घर लौटी तो उनके होश उड़ गए। घर के मेनगेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो अलमारी में रखे 2 लाख रुपए, दो मंगलसूत्र, अंगूठियां गायब थी। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सघनता से जांच पड़ताल की। मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए। फुटेज में दो युवक नजर आए। कैमरे खराब होने से हुलिए की पहचान नहीं हो पा रही है। पुलिस ने फूटी कोठी तक कैमरे खंगाले।

नकदी को लेकर असमंजस-वर्तमान समय में डिजीटल पेमेंट की ओर लोगों का रुझान है। एटीएम, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, क्रेडिट कार्ड का कभी भी, कहीं भी उपयोग करना आसान हो गया है। बढ़ती घटनाओं को देखते हुए घरों में कुछ हजार रुपए ही नकद रखे जाते हैं। ऐसे में दो लाख रुपए रखना पुलिस को गले नहीं उतर रहा।

यह दिया तर्क- जब पुलिस ने इतनी बड़ी रकम रखने को लेकर फरियादी अनमोल से बात की तो उसने कहा कि मां को ऐसा लगता है कि पैसे की जरूरत होने पर मदद मिल जाएगी। पिता की बीमारी के दौरान मां के ट्रांजेक्शन में दिक्कत आती थी, इसलिए वह अलमारी में बड़ी रकम रखती थी।

तीन अन्य स्थानों पर भी हुई वारदातें

शहर के तीन अन्य स्थानों पर भी चोरों ने अपने हाथ का कमाल दिखाकर वहां से लाखों का माल उड़ा दिया है। सभी मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

घटना एक-एमजी रोड पुलिस के अनुसार चोरी की वारदात स्नेहलता गंज के प्रिंस एवेन्यू अपार्टमेंट में रहने वाली रीटा पति गौरी शंकर शर्मा के फ्लैट में हुई है। वह परिवार सहित बाहर गई थी। फ्लैट से चोर रखे लाखों रुपए के जेवर, 20 हजार रुपए ले गए।

घटना दो-भंवरकुआं पुलिस के अनुसार घटना पालदा में रहने वाली रीना पति जितेंद्र सिरसाठ के मकान में हुई। वह रोज सुबह काम पर चली जाती है। चोर उसके घर से जेवर और 35 हजार रुपए नकद ले गए।

घटना तीन-चंदननगर थाना इलाके के स्कीम नंबर 71 स्थित प्लांट में चोरी हो गई। फरियादी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि वह जब काम पर आया तो प्लांट पर बनी लैब में रखा सामान गायब था।