महिलाओं ने बनाई गेंहूं, चावल, दाल की राखी

महिलाओं ने बनाई  गेंहूं, चावल, दाल की राखी

ग्वालियर।चीन के सामान के बहिष्कार और लॉक डाउन के दौरान बेकाम बैठी 8-10 महिलाओं ने कुछ अलग करने की योजना बनाकर लीक से हटकर राखी बनाने का निर्णय लिया। इसमें कुछ बालिकाएं व परिवार के सदस्य भी शामिल हैं। इन्होंने गेंहूं, चावल और दालों की राखियां बनाकर शहर में दो जगह स्टॉल लगाए हैं। कंचन शर्मा व रोशन निषाद ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण चल रहे लॉक डाउन में घर पर बेकाम बैठे थे। सोचा कुछ ऐसा करें, जिससे आय भी हो सके तथा काम कुछ अलग हटकर भी हो। तभी विचार आया कि रक्षाबंधन का त्योहार आ रहा है, इसलिए अलग तरह की राखियां बनाई जाएं। यही सोचकर हमने गेंहूं, चावल और दालों से आकर्षक राखी बनाने का काम शुरु किया। इन्हें मुरार व गोरखी स्कूल के बाहर स्टॉल लगाकर बिक्री कर रहे हैं। इन राखियों के प्रति ग्राहकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। ये राखियां 10 से 20 रुपए में बेच रहे हैं।

एक सप्ताह में बनाई 5 हजार राखी

उन्होंने बताया कि एक सप्ताह में करीब 5 हजार राखियां बना चुके हैं। तीनों ही अनाज की अलग-अलग रंगीन राखी बनाई हैं। इस कार्य में 8-10 महिलाएं शामिल हैं। इनमें कुछ बच्चियां भी हैं। ये हैं रजनी, कंचन शर्मा, वंशिका, रुचि, तेजल, अंकिता, लक्ष्मी आदि। उन्होंने बताया कि इस कार्य में सिटी सेंटर निवासी गायत्री चौहान ने विशेष सहयोग किया।