पट्टे की जमीन का कर दिया सौदा

पट्टे की जमीन का कर दिया सौदा

इंदौर। चंद्रावतीगंज थाना पुलिस ने पट्टे की जमीन का सौदा करते हुए उसे बेचने के मामले में 11 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपियों में दो दलाल है, जबकि नौ लोग एक ही परिवार के हैं। जमीन खरीदने वाली महिला जब जमीन का नामांतरण करवाने पहुंची तो पता लगा कि यह जमीन बिक ही नहीं सकती थी। पुलिस ने बताया कि प्रज्ञा शाक्य निवासी कुम्हारखेड़ी की शिकायत पर दीपक ठाकुर, सचिन पुरी सहित रामचंद्र, घनश्याम, जगदीश, मायाबाई, सीमाबाई, ओम उर्फ बंटी, कामना, ममताबाई और मधुबाई के खिलाफ धोखाधड़ी और जाली दस्तावेज बनाने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियों में दीपक और सचिन दलाल है। प्रज्ञा ने ग्राम चित्तौड़ा की करीब ढाई बीघा जमीन का सौदा आरोपियों से किया था। यह जमीन 24 लाख में खरीदी थी। 21 लाख दिए जा चुके थे। प्रज्ञा जमीन का नामांतरण करवाने पहुंची तो पता लगा कि पट्टे की जमीन बिक नहीं सकती है। इस पर उसने अपना पैसा वापस मांगा तो आरोपियों ने देने से इंकार कर दिया। इसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई।