घटिया चावल की सप्लाई रोकने प्रशासन हुआ सक्रिय, सुबह होते ही मारे गए छापे

घटिया चावल की सप्लाई रोकने प्रशासन हुआ सक्रिय, सुबह होते ही मारे गए छापे

जबलपुर । घटिया चांवल की सप्लाई रोकने प्रशासन सक्रिय हो गया है। शुक्रवार की सुबह प्रशासनिक अधिकारियों की कई टीमों ने लगातार छापामार कार्रवाई कर अनेक वेयर हाउसों का जायजा लिया तथा सप्लाई को रोक दिया। करीब दर्जनभर वेयर हाउस सील भी किए गए हैं। जिला तथा संभाग में यह कार्रवाई लगातार चलेगी। जबलपुर सहित बालाघाट, मण्डला, छिंदवाड़ा, डिण्डौरी, नरसिंहपुर, सिवनी तथा कटनी तक कार्रवाइयां की गई हैं। जबलपुर में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर छापामार कर रिछाई स्थित महालक्ष्मी इंडस्ट्रीज, अंजनी इंडस्ट्रीज, अन्वेषा इंडस्ट्रीज, पाटन स्थित गंगाराम फैक्टरी, कशिश इंडस्ट्रीज, सिहोरा स्थित टीपी लिमिटेड, मण्डी स्थित, प्रकाश इंडस्ट्रीज तथा राज्य भंडार गृह निगम के अधीन मिलर्स के गोदामों मे पहुंचे और तालाबंदी की। जिला प्रशासन की टीम ने खजरी खिरिया, बरेला, गौर तथा शहपुरा में भी कार्रवाई की है।

ईओडब्ल्यू मण्डला व बालाघाट की जांच शुरू करेगा

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मण्डला एवं बालाघाट जिले में वितरित की गई निम्न मानक की धान, कस्टम मिलिंग में नियमों में अनियमितता बरतने, शासन से अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन, मिलावट आदि पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) जल्द ही जाँच शुरू करेगा। डीएसपी राजवर्धन महेश्वरी के अनुसार ईओडब्ल्यू हेडक्वार्टर से प्राथमिक जांच पंजीबद्ध करने के उपरांत प्रकोष्ठ की जबलपुर इकाई को जांच का जिम्मा सौंप दिया गया है।

मचा हड़कम्प

अचानक शुरू हुई कार्रवाई से गोदाम तथा वेयर हाऊस संचालकों में हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गई। सैम्पल बरामदगी तथा गोदामों के सील होने से घबराए संचालकों ने अपने सियासी संपर्कों का इस्तेमाल किया तथा हस्तक्षेप की गुहार की। राजनैतिक दखल से जहां कुछ लोग मदद लेने में कामयाब हो गए, वहीं कुछ प्रशासनिक सक्रियता के आगे मुंह की खानी मजबूर रहे।