चीन की किसी भी हिमाकत के जवाब की पुख्ता तैयारी सीमा पर 35,000 अतिरिक्त जवानों को तैनात करेगा भारत

चीन की किसी भी हिमाकत के जवाब की पुख्ता तैयारी सीमा पर 35,000 अतिरिक्त जवानों को तैनात करेगा भारत

नई दिल्ली  ।  पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों के बीच सैन्य तनातनी के लंबा खींचने के संकेतों के बीच भारत चीन से लगी सीमा पर 35,000 अतिरिक्त जवानों की तैनाती करने जा रहा है। सूत्रों के अनुसार 3,488 किलोमीटर लंबी लाइन आॅफ एक्चुअल कंट्रोल पर यथास्थिति बदल जाएगी। 15 जून को पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के सैनिकों के बीच खूनी संघर्ष के बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया था। यहां हुए खूनी संघर्ष में भारत के 21 जवान और अफसर शहीद हुए थे, जबकि चीन के कम से कम 45 सैनिक मारे गए। 
भारत अब तक पाकिस्तान से लगी सीमा पर ही सैन्य तैनाती पर खास ध्यान देता रहा है क्योंकि सीमा पार से आतंकी घुसपैठ और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की नापाक साजिशें चलती रहती हैं। अब भारत ने एलएसी पर भी सैन्य तैनाती बढ़ा रहा है और पूर्वी लद्दाख से लेकर पूर्वोत्तर के राज्यों में सीमा पर चीन की हर हरकत पर करीबी नजर रख रहा है। भारत अपनी सेना पर सबसे ज्यादा खर्च करने वाला तीसरा देश है और भारतीय सेना भी दुनिया की सबसे बड़ी सेनाओं में है। मिलिटरी पर सबसे ज्यादा खर्च करने वाला तीसरा देश होने के बावजूद भारत की सेनाओं के आधुनिकीकरण की बहुत जरूरत है।