जेएएच का डॉक्टर, भाजपा नेता समेत 121 मिले पॉजिटिव

जेएएच का डॉक्टर, भाजपा नेता समेत 121 मिले पॉजिटिव

ग्वालियर। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए शहर में कर्फ्यू जारी है, इसके बाद भी कोरोना का संक्रमण कम नहीं हो पा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में बुधवार को एक सैकड़ा से अधिक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। रिपोर्ट में जो संक्रमित पाए गए हैं उनमें जेएएच का डॉक्टर, डबरा से भाजपा नेता व कारोबारी, सिटी सेंटर स्थित एक बैंक का कर्मचारी एवं मैनावली गली से कारोबारी के बेटा-बेटी संक्रमित मिले हैं यानि की जो लोग पॉजिटिव मिले है उनमें से अधिकतर की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री बताई जा रही है। जीआरएमसी की रिपोर्ट की बात की जाए तो यहां से 2653 मरीजों के सेंपल की जांच रिपोर्ट जारी की गई जिसमें से 119 मरीजों के सेंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है इसके साथ ही जिला अस्पताल मुरार से भी 4 मरीजों के सेंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई है इन चार में दो लोग ऐसे ही जिनके पिता की अभी कुछ दिन पहले ही जेएएच के आईसोलशन वार्ड में मौत हुई थी और यही से इनकी मां भी संक्रमित हो गई थीं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट 121 मरीजों को कोरोना होने की पुष्टि की गई हैं इसके साथ ही बुधवार को 31 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी भी की गई है।

दो का हुआ अंतिम संस्कार

एक की मौत बुधवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर दोनों मृतकों का अंतिम संस्कार उनके परिजनों की मौजूदगी में कराया गया। जानकारी के मुताबिक नगरनिगम के नोडल अधिकारी अतिबल यादव ने अपनी मौजूदगी में दोनों मृतक हजीरा निवासी 50 वर्षीय अरविंद दुबे सिंधिया नगर में रहने वाली बसंती जाटव नाम की 55 वर्षीय महिला का विद्युत शवदाह गृह में कराया। जानकारी के मुताबिक जेएएच के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती एक संदिग्ध मरीज की मौत भी हुई है इसका सेंपल जांच के लिए भेजा गया है, सेंपल की रिपोर्ट आने के बाद भी इसके कोरोना होने की पुष्टि हो पाएगी अगर यह मरीज संक्रमित निकलता है तो कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो जाएगी। डॉक्टर ने कोल्ड शाम तक की ड्यूटी जेएएच के पीजी हॉस्टल में रहने वाले जिस डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है उसकी ड्यूटी कोल्ड ओपीडी में थी और इस डॉक्टर ने बुधवार को भी ड्यूटी की है। सेंपल देने के बाद क्वारेंटाइन नहीं होने की वजह से अन्य डॉक्टर व नर्सिंग स्टॉफ के भी संक्रमित होने का खतरा पैदा हो गया है।