बिजली कर्मचारियों को मिले इंक्रीमेंट, पांच फीसदी डीए

बिजली कर्मचारियों को मिले इंक्रीमेंट, पांच फीसदी डीए

ग्वालियर।सरकार के फैसलों से नाराज विद्युत नियमित कर्मचारियों व पेंशनर्स के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से रविवार की देर शाम मुलाकात कर कर्मचारियों की शीघ्र इंक्रीमेट व पांच फीसदी डीए दिए जाने की मांग की। पेंसनर्स नेता एस के जायसवाल ने बताया कि जुलाई की पेंशन 31 तारीख को नहीं दी गई है। जिनकी वजह से कुछ पेंशनर्स जो आरएओ के माध्यम से भुगतान लेते हैं उनको का ईद व रक्षा बंधन के त्योहार पर भुगतान नहीं हो सका है। इसके साथ ही नियमित व पेंशनर्स को 5% डीए व प्रतिवर्ष नियमित कर्मियों का लगने वाला इंक्रीमेंट को नहीं दिये पर भी चर्चा की गई, एवं उन्हें बताया गया की भविष्य में 26 उपचुनाव होना है इसमें उनका स्वयं का क्षेत्र में भी चुनाव होना है, तो उनसे आग्रह किया गया कि वे शासन द्वारा रोके गये 5% डीए व इंक्रीमेंट को शीघ्र देने पेंशनर्स व कई नियमित कर्मियों के विद्युत देयको में लगाई जा रही अमानत राशि को भी हटाए जाए। बिजली कर्मियों को मांग पर मंत्री ने भोपाल के अधिकारियों से तुरंत फोन पर चर्चा की उन्होंने बताया कि नियमित सभी कर्मचारियों का वेतन व वे सभी पेंशनर्स जो बैंक के माध्यम से सीधे लेते हैं को पेंशन का भुगतान हो चुका है केवल वे पेंशनर्स जो आर ए ओ के माध्यम से पेंशन भुगतान लेते हैं उनका तकनीकी कारणों से बैंक में फंड ट्रांसफर ना होने के कारण भुगतान बैंक मैं समय से ना पहुंच पाने के कारण नहीं हो सका है। ऊर्जा मंत्री ने 24 घंटे के अंदर उक्त भुगतान सभी पेंशनर्स को किए जाने हेतु आदेशित किया। प्रतिनिधि मंडल में एसके जायसवाल सहित अनेक कर्मचारी फॉर पेंशनर्स उपस्थित थे।