हेलिकॉप्टर से दफ्तर आने जाने में रोज खर्च किए 8 लाख रुपए

हेलिकॉप्टर से दफ्तर आने जाने में रोज खर्च किए 8 लाख रुपए

इस्लामाबाद। इमरान खान जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने देश को बदल देने का वादा किया था। इसके लिए बड़ा घर छोड़ा, दμतर तक साइकिल से आने की बात कही। लेकिन अब उनकी सरकार जाने के बाद सामने आया है कि घर से प्रधानमंत्री कार्यालय आने- जाने का उनका रोज का खर्च ही 8 लाख रुपए था। पाकिस्तान की मिनिस्ट्री आॅफ इन्फॉर्मेशन (सूचना मंत्रालय) के मुताबिक, इमरान घर से पीएम हाउस तक हेलिकॉप्टर से आतेजात् ो थे। 15 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए खान हर दिन 8 लाख पाकिस्तानी रुपए खर्च करते थे। अगस्त 2018 में जब इमरान पीएम बने तो उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार को खाली खजाना मिला है। हम सरकारी खर्च घटाएंगे। खर्च कम करने के लिए उन्होंने कहा था कि वे साइकिल से आॅफिस जाएंगे। और उनके मंत्रियों के साथ सुरक्षा गाड़ियों का काफिला नहीं होगा।