20 हजार लोगों को मिली पात्रता पर्ची अंतिम छोर के व्यक्ति की है चिंता: तोमर

20 हजार लोगों को मिली पात्रता पर्ची अंतिम छोर के व्यक्ति की है चिंता: तोमर

ग्वालियर। गरीब, बेसहारा, जरूरतमंद व पंक्ति के अंतिम छोर के व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास रहता है। इसी के चलते 20 हजार से अधिक परिवारों को राशन की पात्रता पर्ची वितरण की जा चुकी हैं। यह बात ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने 38 रेसकोर्स रोड बंगले पर पात्रता पर्ची, हाथठेला, कामकाजी, पेंशन हितग्राहियों को कार्ड वितरित करते हुए कही।

शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री ने कहा कि विकास यात्राओं के दौरान भी घर-घर जाकर समस्याओं को सुनकर निराकरण भी कराया गया है। साथ ही अब 25 मार्च से योजना की शुरूआत होने के बाद लाडली बहना योजना में बहन बेटियों को 1000 रुपए हर महीने मिलेगें। साथ ही कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है। नई संजीवनी क्लीनिक के साथ-साथ उप स्वास्थ्य केन्द्र बनाये जा रहे हैं। जहां आप निशुल्क इलाज करा सकेगें।

उन्होंने कहा कि उपनगर ग्वालियर में पटेल विद्यालय व कन्या विद्यालय किलागेट सीएम राइज स्कूल बनने जा रहे हैं। जिसमे क्षेत्र के नौनिहालों को प्राइवेट स्कूल से वेहतर सुविधायें व शिक्षा दी जाएगी। ऊर्जा मंत्री ने वार्ड 1 से 17 एवं 31, 32, 33 और 36 की राशन की पात्रता पर्ची 412 व हाथठेला व कामकाजी 244, आयुष्मान कार्ड 30 व पेंशन 122 के कुल 808 पात्र हितग्राहियों को वितरित किए। साथ ही समस्यायें लेकर आए लोगों की समस्या बारी बारी से सुनी और संबंधितों को हिदायत दी कि लापरवारी नही सही जाएगी।