एशिया कप में 8 साल बाद पाकिस्तान से हारा भारत

एशिया कप में 8 साल बाद पाकिस्तान से हारा भारत

दुबई। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के अर्धशतक और मोहम्मद नवाज के साथ उनकी अर्धशतकीय साझेदारी से पाकिस्तान ने एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार चरण के रोमांचक मुकाबले में रविवार को भारत को 5 विकेट से हरा दिया। बता दें कि इससे पहले 2014 के एशिया कप में पाकिस्तान ने भारत को 1 विकेट से हराया था। मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान ने एक गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 182 रन बनाकर जीत दर्ज की। पाकिस्तान टीम की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 51 गेंद में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 71 रन और मोहम्मद नवाज ने 20 गेंद में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 42 रन की शानदार पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी खेली है।

कोहली फार्म में लौटे

एशिया कप में भारत के तीसरे मैच में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 44 गेंद में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 60 रन बनाए। इससे पहले मैच में विराट ने हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ 44 गेंदों पर 1 चौका और 3 छक्कों की मदद से 59 रन की पारी खेली थी। एशिया के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के ही खिलाफ विराट ने 34 गेंदों में 35 रन बनाए थे।