धोबी पटला, सखी दांव, निकाल दांव से बेटियों ने किया विरोधियों को चित

धोबी पटला, सखी दांव, निकाल दांव से बेटियों ने किया विरोधियों को चित

इंदौर। नागपंचमी के अवसर पर पूर्वी क्षेत्र स्थित चंद्रपाल उस्ताद व्यायामशाला में खड़ी कुश्ती का आयोजन किया गया। इसमें 150 के करीब कुश्तियां हुईं, जिनमें 50 बेटियों ने कलागंज, निकाल, धोबी पटला दांव से विरोधी को चित कर दिया। पाटनीपुरा स्थित चंद्रपाल उस्ताद व्यायामशाला में पहलवान नागेन्द्रसिंह ठाकुर की स्मृति में खड़ी कुश्ती का आयोजन हुआ। इसमें रिंग में उतरने वाला पहलवान दर्शक दीर्घा में बैठे पहलवानों को चैलेंज करता है। सुबह 11 बजे से शुरू हुई कुश्तियां शाम 5 बजे तक चलीं, जिसमें 150 के करीब मुकाबले हुए।

बेटियों ने लगाया धोबी पटला-आज की कुश्ती में बेटियों ने धोबी पटला, सखी दांव तो निकाल दांव का इस्तेमाल कर विरोधी को चित किया। बालिका वर्ग में प्रियांशी जोशी, वंशिका कुशवाह, अपेक्षा बैस, गायत्री मरमट ने अपने मुकाबले जीते।

कुश्ती के पूर्व चना-घुघरी-कुश्ती के पूर्व दंगल की परंपरा के अनुसार पहलवानों को चना-घुघरी खिलाई गई। कुश्ती दंगल में बड़े पहलवान बालिका वर्ग के पहलवान और जूनियर वर्ग के पहलवानों ने आकर्षक दांव-पेंच, धोबी दांव, कलाजंग, फितले दांव सखी दांव, सालतोड़ दांव, जनेवा दांव, भारद्वाज दांव लगाकर दंगल जीता।

ये रहे विजेता- सीनियर वर्ग में गौतम ठाकुर, अली पठान, तुषार जाधव, कपिल सोलंकी, शुभम पुरी ने विजयश्री प्राप्त की। जूनियर वर्ग में रोहित बैरवा, आयुष कुशवाह, धर्मेंद्र कुशवाह, जयबीर ठाकुर, अर्जुन यादव, गोलू कौशल ने अपनी कुश्तियां जीती।

विजेता-उपविजेता को इनाम- संयोजक मनोज सोमवंशी, शुभम ठाकुर ने बताया कि विजेता, उपविजेता पहलवानों को अखाड़े के संचालक राजू ठाकुर व अर्जुन ठाकुर ने लाखों रुपए की नकद राशि देकर सम्मानित किया। बतौर मुख्य अतिथि सत्यनारायण सत्तन, विधायक रमेश मेंदोला, निगम सभापति मुन्नालाल यादव शामिल हुए।