एक दिन में रिकॉर्ड तीन की मौत, नए 86 संक्रमितों के साथ आंकड़ा पहुंचा 2066

एक दिन में रिकॉर्ड तीन की मौत, नए 86  संक्रमितों के साथ आंकड़ा पहुंचा 2066

जबलपुर ।  कोरोना का कहर जारी है, अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ-साथ उसकी चपेट में आने वाले मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। बुधवार को रिकॉर्ड 3 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, वहीं 24 घंटे में संक्रमित मरीजों की मौत 4 हुई है। जिसके बाद से कोरोना से अभी तक 44 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 86 नए मामले सामने आए है, जिसके चलते जिले में अब तक 2066 कोरोना संक्रमित हो गए है, वहीं 51 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है, जिससे स्वस्थ होकर अभी तक 1406 घर जा चुके है। एक्टिव मामले 616, कुल सस्पेक्टेड 1489, संस्थागत क्वारेंटाइन 1583, कंटेनमेंट जोन 24 और होम आइसोलेशन में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 93 है।

कोरोना से दो महिलाओं की मौत

गौरतलब है कि कोरोना से जहां संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है तो दूसरी और कोरोना से मौतों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है, विस्फोटक स्थिति को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सावधानी बरतने के लिए लगातार अपील की जा रही है। बुधवार को तीन कोरोना पॉजिटिव की मौत हुई है, जिसमें सदर निवासी 68 वर्षीय महिला, जिनका 5 अगस्त को विक्टोरिया अस्पताल में सैम्पल लिया गया था, 7 अगस्त को आई रिपोर्ट में वे पॉजिटिव पाई गई, वे एक कोविड पाजिटिव के संपर्क में आई थी। उन्हे तेज बुखार व सांस लेने के साथ उन्हे शुगर व बीपी की शिकायत पहले से थी। जिसके चलते उन्हे कोविड पॉजिटिव आईसीयू में भर्ती किया गया। इसी तरह सदर निवासी 60 वर्षीय महिला को 6 अगस्त को गंभीर हालत में मेडिकल के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका सैम्पल लिया गया,उस वक्त उन्हे तेज बुखार व सांस लेने में तकलीफ रही, महिला की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद कोविड पाजिटिव आईसीयू में शिफ्ट किया गया, महिला की हालत बिगड़ते देख क्रिटिकल केयर में मॉनिटर किया गया साथ ही ब्लड प्रेशर का इलाज किया जा रहा था, उन्हे टी पीस के द्वारा आक्सीजन दी गई लेकिन उनकी हालत और बिगड़ती चली गई और रात 9 बजे के लगभग महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई, कोरोना गाइड लाइन के तहत महिला का अंतिम संस्कार किया गया है।

संक्रमित गर्भवती महिला का हुआ सिजेरियन

आॅपरेशन मेडिकल के डीन डॉ. पी कसार ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला का सिजेरियन आॅपरेशन किया गया है। चिकित्सकों के द्वारा सफलतापूर्वक आॅपरेशन किया गया है, और जन्म लेने वाला शिशु और महिला पूर्ण स्वस्थ हैं। जिससे चिकित्सकों की इस उपलब्धि को पूरी टीम को बधाई देता हूं।

गंभीर बीमारियों से पीड़ित और बुजुर्गों का समय पर कराएं उपचार

कलेक्टर भरत यादव ने ब्रीफिग के दौरान कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नागरिकों से और ज्यादा सावधानियां बरतने का आग्रह किया है। श्री यादव ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए जरूरी है कि लोग बिना वजह घर से बाहर न निकलें, घर में भी मास्क पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकॉल का पालन करें। कलेक्टर ने कोरोना से हो रही मृत्यु का उल्लेख करते हुए कहा कि गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों का समय पर उपचार कराने अस्पताल न पहुंचना इसकी मुख्य वजह है। उन्होंने कहा कि घर के शेष सदस्यों को इस ओर ज्यादा ध्यान देना होगा कि वे परिवार के बुजुर्ग और गंभीर रुप से बीमार लोगों को ईलाज के लिए समय पर अस्पताल लेकर जाएं। श्री यादव ने कहा कि यह जिम्मेदारी तब और बढ़ जाती है जब ऐसे लोग कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हों।

हनुमानताल क्षेत्र निवासी व्यक्ति की भी कोरोना से मौत

हनुमानताल क्षेत्र में रहने वाले 48 वर्षीय व्यक्ति को बुखार, कमजोरी और वजन कम होने की शिकायत पर कोविड सस्पेक्ट वार्ड में भर्ती किया गया, उन्हे करीब 15 दिन से तकलीफ रही, जांच में निमोनिया व टीबी का संदिग्ध पाया गया, उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी, जिसके चलते उन्हे वेंटीलेटर पर रखा गया, 10 अगस्त को रात 8.30 बजे के लगभग उपचार के दौरान मौत हो गई, मौत के बाद उनका सेम्पल लिया गया, जांच में उनकी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पाई गई, जिनका कोरोना गाइड लाइन के तहत अंतिम संस्कार किया गया है।