राजधानी में 5 दिन में 305 पॉजिटिव, 14 मरीजों की मौत

राजधानी में 5 दिन में 305 पॉजिटिव, 14 मरीजों की मौत

भोपाल। राजधानी में कोरोना महामारी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। अनलॉक 2.0 के शुरू हुए अभी 5 दिन ही बीते हैं, और पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 305 तक पहुंच गया है। इतना ही नहीं इन 5 दिनों में 14 मरीजों की मौत भी हुई है। कोरोना संकटकाल में यह दूसरा मौका है जिसमेें कोरोना मरीज भोपाल शहर में निकल रहे हैं। इसके पहले जून के दूसरे सप्ताह में 7 जून से 13 जून के बीच 467 पॉजिटिव मिले थे, जबकि 7 की कोरोना से मौत हो गई थी। वहीं मरीजों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या काफी कम है। इन पांच दिनों में महज 117 मरीज ही स्वस्थ हुए हैं। इधर, राजधानी में रविवार को 74 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इनमें लालघाटी के बिट्ठल नगर में रहने वाले एक ही परिवार के 4 लोगों को कोरोना हुआ है, जबकि भोपाल के सीआरपीएफ कैंपस में रहने वाले 6 जवान भी संक्रमित हुए हैं। मैनिट में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर से भी 3 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। शहर में अब तक कुल 3,309 पॉजिटिव मिल चुके हैं, जबकि मौतें 111 मरीजों की हो चुकी है।