बोइंग ने वायुसेना को डिलीवर किए सभी अपाचे और चिनूक हेलीकॉप्टर

बोइंग ने वायुसेना को डिलीवर किए सभी अपाचे और चिनूक हेलीकॉप्टर

नई दिल्ली। अमेरिकी एविएशन कंपनी बोइंग ने भारतीय वायुसेना को सभी अपाचे और चिनूक हेलीकॉप्टर की डिलीवरी कर दी है। 22 अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर में से अंतिम पांच की डिलीवरी वायुसेना के हिंडन एयरबेस पर की गई। इससे पहले बोइंग ने 15 चिनूक हैवीलिट हेलीकॉप्टर में अंतिम पांच मार्च में वायुसेना को सौंपे थे। यह नवीनतम संचार, नेविगेशन, सेंसर और हथियार प्रणालियों सहित एक ओपन सिस्टम आर्किटेक्चर से लैस है। इसमें बेहतर की कई आधुनिक लक्ष्य प्राप्ति प्रणाली है, जो 24 घंटे हर मौसम में लक्ष्य की जानकारी उपलब्ध कराता है।

हर परिस्थिति में काम को अंजाम दे सकता है चिनूक

दुनिया के 24 देशों के पास या तो चिनूक हेलीकॉप्टर सेवा में हैं या फिर उनके लिए सौदा किया गया है। इसे कैसी भी जटिल परिस्थितियों में फिर चाहे वह गर्म हो या अधिक ऊंचाई पर हो, संचालित किया जा सकता है। सीएच-47एफ(आई) चिनूक में एक आधुनिक मशीनी एयरफ्रेम है, एक एवियोनिक्स आर्किटेक्चर प्रणाली (सीएएएस) वाला कॉकपिट और एक डिजिटल ऑटोमैटिक लाइट कंट्रोल सिस्टम (डीएएफसीएस) है।