कोरोना से 4 की मौत, 243 नए मरीजों का बना रिकॉर्ड, संक्रमितों का आंकड़ा 7747

कोरोना से 4 की मौत, 243 नए मरीजों का बना रिकॉर्ड, संक्रमितों का आंकड़ा 7747

जबलपुर । कोरोना रोज अपने रिकॉर्ड तोड़ रहा है। शनिवार को 2139 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर रिकॉर्ड 243 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। इन्हें मिलाकर कोरोना पॉजिटिव की संख्या 7747 पहुंच गई है। जबकि कोरोना से स्वस्थ होने पर 209 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों को मिलाकर कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 6288 हो गई है। कंटेनमेंट जोन 40 हो गए हैं। वहीं कोरोना के खाते में 4 और मौतें दर्ज हो गई हैं। जिन्हें मिलाकर कोरोना से अभी तक 126 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। कोरोना के एक्टिव केस अब 1333 हो गए हैं। कुल सस्पेक्टेड 1198, संस्थागत क्वारंटीन 988, होम आइसोलेशन में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 592 हैं। 24 घंटे में जांच के लिए भेजे गए कुल सैंपल 1237 है।

तीन नए कंटेनमेंट जोन बने

कोरोना संक्रमण के एक से अधिक प्रकरण सामने आने पर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में तीन कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इन कंटेनमेंट जोन में मझौली तहसील के ग्राम अमगंवा का प्रभावित क्षेत्र, बरेला के वार्ड नंबर सात का प्रभावित क्षेत्र तथा पनागर में विद्यासागर वार्ड का प्रभावित क्षेत्र शामिल है। जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा तीनों कंटेनमेंट जोन बनाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

शाम 8 बजे तक खुलेंगी दुकानें

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कोरोना ब्रीफिंग के दौरान बताया कि गृहविभाग ने गाइडलाइन जारी की है। जिसके कारण अब शाम 8 बजे तक ही दुकानें खोली जाएगी। जिसका सभी लोग पालन करें। साथ ही मास्क लगाए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और कोरोना की चैन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग करें।