40 महिला बाइक राइडर्स ने हेलमेट, ट्रैफिक  रूल्स एंड सेफ्टी के प्रति लोगों को किया अवेयर

40 महिला बाइक राइडर्स ने हेलमेट, ट्रैफिक  रूल्स एंड सेफ्टी के प्रति लोगों को किया अवेयर

 इनसेन एनफील्डर्स क्लेन ग्रुप द्वारा बाइक राइडिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान हेलमेट, ट्रैफिक रूल्स एंड सेफ्टी अवेयरनेस को ध्यान में रखते हुए राइड आयोजित की गई। बाइकर प्रशांत पाटिल ने बताया कि इस मौके पर ग्रुप के 75 मेंबर्स ने हिस्सा लिया। इसमें 40 महिला राइडर्स भी शामिल हुईं। यह राइड 30 किमी की रही। इस तरह की राइड हर महीने आयोजित कर रहे हैं, जिसमें हेमलेट, टैÑफिक रूल्स के प्रति लोगों को अवेयर करते हैं।

15 से अधिक राइड में लिया हिस्सा

भोपाल पुलिस में सूबेदार स्नेहा ठाकुर कहती हैं कि दो साल से बाइक राइडिंग में हिस्सा ले रही हूं। अभी तक 15 से अधिक राइड कर चुकी हूं। उन्होंने बताया कि तीन बाइकर्स गु्रप से जुड़ी हूं, जो समय-समय पर इवेंट करते रहते हैं।मैं भोपाल के आस-पास की राइड में हिस्सा लेती रहती हूं, इसमें आष्टा, भीमबेटका शामिल हैं। राइडिंग के दौरान हेलमेट और राइडिंग किट जरूर रखती हूं।

हर महीने करती हूं ग्रुप के साथ राइड

राइडर नेहा पाटिल कहती हैं कि पांच साल से राइडिंग कर रही हूं, हर महीने बाइकर्स ग्रुप के साथ सिटी राइड करती हूं। इसके अलावा दो से तीन महीने में 300 किमी की राइड करते हैं। मैंने अभी तक गुजरात, दिल्ली, मांडू, अलीराजपुर, नरसिंहगढ़ आदि जगहों की राइड की है। सबसे लंबा सफर भोपाल से गुजरात का रहा जो रोमांचक था क्योंकि इसमें काफी कुछ सीखने को मिला। वहीं भोपाल से अमरगढ़ के सफर में काफी मुश्किलें आई, बारिश के समय राइड की थी, जिसमें अमरगढ़ के पास के गांव में बाइक फंस गई थी। रात वहीं पर गुजारनी पड़ी और एक गांव में रहना पड़ा। हम सभी बाइकर्स राइडिंग के समय सेफ्टी का बहुत ध्यान रखते हैं ताकि कोई अनहोनी न हो। अब हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि हेलमेट जरूर लगाएं। 

वाइफ के साथ करता हूं बाइक राइडिंग

राइडर कृष्णकांत प्रसाद कहते हैं कि 5 साल से राइडिंग कर रहा हूं। अभी तक 15 से अधिक जगहों की राइड कर चुका हूं। उन्होंने बताया कि जो भी राइड करता हूं उसमें वाइफ शिवानी दुबे भी मेरा साथ राइड करती हैं। हम दोनों ही 4 साल से राइड कर रहे हैं। अभी तक की सबसे लंबी राइड भोपाल से स्टैच्यू आॅफ यूनिटी की थी, जिसमें तीन दिन का समय लगा था। वहीं सेहतगंज के जंगलों में भी आॅफ रोड राइडिंग कर चुका हूं। इसके अलावा इंदौर, मांडू, नरसिंहगढ़ आदि जगहों पर राइडिंग कर चुका हूं। राइडिंग के दौरान सेफ्टी का बहुत ध्यान रखना पड़ता है, हेलमेट, जैकेट, राइडिंग बूट के साथ ही राइड करता हूं और नए बाइकर्स को भी यही सुझाव देता हूं।