45 नए पॉजिटिव मरीज आए सामने, संक्रमितों का आंकड़ा हजार के पार

45 नए पॉजिटिव मरीज आए सामने, संक्रमितों का आंकड़ा हजार के पार

जबलपुर । कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। मरीजों का प्रतिदिन औसत आंकड़ा 50 के करीब पहुंचने को बेताब है। शनिवार को 45 नए पॉजिटिव मामले सामने आए और इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा हजार के पार पहुंचते हुए 1004 हो गया। एक्टिव केस 311 हैं तथा सस्पेक्टेड लोगों की संख्या 1090 है। स्वस्थ होने के बाद अब तक 669 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह मिली जाँच रिपोर्ट्स में केशरवानी धर्मशाला सरकारी कुंआ निवासी 24 वर्षीय युवती उड़िया मोहल्ला निवासी 43 साल की महिला, आजाद नगर रांझी निवासी 33 साल की महिला, जियोनी फैक्टरी गोसलपुर से 26, 30 तथा 35 वर्ष के कर्मचारी, एसबीआई एटीएम के पास कंचनपुर अधारताल निवासी 27 वर्षीय युवक, नया गांव रामपुर निवासी विक्टोरिया हॉस्पिटल का भृत्य, ढोलक बस्ती गोहलपुर निवासी 15 साल की बालिका, पुलिस कैंटीन में कार्यरत कर्मचारी की पुलिस लाइन निवासी 15 वर्ष की बेटी, सीओ अपार्टमेंट नेपियर टाउन निवासी 39 वर्षीय पुरुष, विश्वविद्यालय परिसर पचपेढ़ी निवासी 40 वर्षीय महिला, साउथ मिलौनीगंज निवासी 66 वर्षीय पुरुष तथा शारदा नगर आईटीआई माढ़ोताल निवासी 51 साल की महिला संक्रमित पा गई हैं।

एसएएफ जवान फिर मिले पॉजिटिव

दोपहर तथा शाम को आई रिपोर्ट्स में एसएएफ छटवीं बटालियन रांझी के 26 तथा 38 वर्षीय दो जवान बनारसी दास भनोट वार्ड गोरखपुर निवासी 60 साल की महिला के अलावा 28 और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इनमें 24 पुरुष तथा 4 महिलाएं शामिल हैं।

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जल्द शुरू होगी प्लाज्मा थैरेपी

कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में जल्द ही प्लाज्मा थैरेपी की शुरूआत की जाएगी। मेडिकल प्रबंधन द्वारा इस दिशा में तैयारियां कर ली गई हैं। मेडिकल डीन डॉ. प्रदीप कसार ने शुक्रवार को ही प्लाज्मा थैरेपी के संकेत दे दिए थे। उल्लेखनीय है कि जबलपुर से अब तक 669 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। इन सभी लोगों से अपील भी की गई है कि वे प्लाज्मा डोनेट करें ताकि दूसरे लोगों को स्वस्थ करने में मदद की जा सके। गंभीर कोरोना रोगियों का जीवन बचाया जा सके। कलेक्टर श्री यादव ने जल्द ही एंटी बॉडी टेस्ट शुरू करने के भी संकेत दिए हैं। उन्होंने बताया कि इस दिशा में न सिर्फ शासकीय अस्पताल बल्कि निजी अस्पतालों से भी चर्चा की जा रही है ताकि इससे भी लोगों को लाभ मिल सके।