काबुल में बदलापुर: अमेरिका ने 9/11 के गुनहगार को घर में घुसकर मार गिराया

काबुल में बदलापुर: अमेरिका ने 9/11 के गुनहगार को घर में घुसकर मार गिराया

वाशिंगटन। अफगानिस्तान में छिपकर बैठा अल कायदा का सरगना अल जवाहिरी अमेरिकी ड्रोन अटैक में मारा गया। जवाहिरी अमेरिका में 9/11 को हुए हमलों की साजिश रचने वालों में से एक था। अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के अधिकारियों के अनुसार जवाहिरी काबुल के एक सेफ हाउस की छत पर था, तभी ड्रोन से उस पर दो मिसाइल दागी गर्इं और वह मारा गया। घर में मौजूद उसके परिवार के बाकी सदस्यों को चोट नहीं आई है। 9/11 के गुनहगार ओसामा बिन-लादेन को ‘यूएस नेवी सील्स’ ने दो मई 2011 को पाकिस्तान के एबटाबाद में मार गिराया था। ओसामा बिन-लादेन के मारे जाने के बाद जवाहिरी अल-कायदा का सरगना बन गया था। जवाहिरी की मौत पर यूएस के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा-अब न्याय पूरा हुआ।

बाइडेन ने पहले देखा प्रेजेंटेशन, फिर दी अनुमति

सीआईए अधिकारियों ने जवाहिरी के सेफ हाउस का मॉडल तैयार कर राष्ट्रपति जो बाइडन को दिखाया था। जनवरी 2022 से यह तैयारी चल रही थी। अफसरों को पता था कि 2.5 करोड़ का ईनामी अल-जवाहिरी अक्सर बालकनी में बैठता है। शनिवार को अफसरों ने यकीन के साथ ड्रोन उड़ाए और जवाहिरी को देखते ही टारगेट कर दिया। इस सूचना को सार्वजनिक करने में 36 घंटे लगे, क्योंकि बाइडेन जवाहिरी की मौत की पूरी तरह से पुष्टि करना चाहते थे।

भारत के लिए जवाहिरी की मौत इसलिए महत्वपूर्ण

???? हिजाब विवाद : इस साल हिजाब विवाद के दौरान जवाहिरी का एक वीडियो आया था। इसमें उसने एक छात्रा की तारीफ कर मुस्लिमों को उकसाने की कोशिश की थी।

???? नेटवर्क विस्तार : वह भारत के बारे में जैसी बातें कर रहा था, उससे साफ था कि वह भारतीय मुस्लिमों को बरगला रहा था। इससे उसके नापाक इरादों को धक्का लगा था।

???? बढ़ता खतरा : एक समझौते में तालिबान ने अल कायदा आतंकियों को पनाह न देने का वादा किया था। लेकिन वह इससे मुकर गया। यह भारत के लिए खतरा था।

???? तय होगा रुख : अल जवाहिरी के काबुल में मारे जाने से अल कायदा और तालिबान के रिश्ते के संकेत मिले हैं। ऐसे में भारत का अफगानिस्तान की मदद का रुख बदल सकता है।