किशोरियों को शादी का झांसा देकर बेचने वाली महिला गिरफ्तार

किशोरियों को शादी का झांसा देकर बेचने वाली महिला गिरफ्तार

ग्वालियर। क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर किशोरियों व युवतियों को शादी का झांसा देकर बेचने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला की गिरफ्तारी पर 30 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है। पुलिस द्वारा आरोपी महिला से पूछताछ शुरू कर दी गई है। एसपी अमित सांघी को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि थाटीपुर व ग्वालियर थानों में बीते वर्ष दर्ज आपराधिक मामले में फरार चल रही मुख्य आरोपिया बबली उर्फ अरुणा निवासी अंबाला केंट, हरियाणा को ग्वालियर रेलवे स्टेशन के बाहर देखा गया है, जो भागने की फिराक में है। एसपी द्वारा तत्काल यह जानकारी क्राइम डीएसपी रत्नेश सिंह तोमर को देकर इसकी तस्दीक करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर तोमर ने क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी दामोदर गुप्ता के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच एवं थाटीपुर थाने की संयुक्त टीम बनाकर बताए गए स्थान पर पहुंचाई, जिसने घेराबंदी कर वहां मौजूद आरोपिया को धरदबोचा।

पांच किशोरियों को बेचना स्वीकारा 

क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़ी गई महिला ने पूछताछ में पांच नाबालिग किशोरियों का षड्यंत्रपूर्वक विवाह करवाना स्वीकारा है। उसने यह भी बताया कि वह एक गिरोह के साथ काम करती है, जिसमें कुछ लोग रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर रहकर घर से भागी हुई लड़कियों पर निगाह रखते हैं, व उन्हें बहला-फुसलाकर षड्यंत्रपूर्वक पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश में शादी करवाने के नाम पर बेच देते हैं। उक्त आरोपिया गिरफ्तारी पर ग्वालियर रेंज आईजी द्वारा 30 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस द्वारा महिला से गिरोह के अन्य सदस्यों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।