खुले में मांस-मछली बेचने वालों पर की कार्रवाई, सामान जब्त

खुले में मांस-मछली बेचने वालों पर की कार्रवाई, सामान जब्त

ग्वालियर। मुख्यमंत्री मोहन सिंह यादव के निर्देश पर खुले में मांस-मछली बेचने वालों पर सख्ती के चलते नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है। जिसके चलते ग्वालियर, ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर पूर्व व दक्षिण विधानसभा में छापामारी अभियान चलाकर 43 स्थानों पर दबिश दी गई। जिसमें कई स्थानों पर स्थाई अतिक्रमण को तुड़ाई कर हटाया गया, तो सड़क पर रखा सामान जब्त किया गया। सोमवार को निगम स्वास्थ्य व मदाखलत अमले द्वारा की कार्रवाई के चलते ग्वालियर विधानसभा में वार्ड 11 हजीरा मछली मंडी, वार्ड 12 बिरला नगर रोड पर खुले में मुर्गा मछली मीट विक्रय करने वाली कुल 11 दुकानों पर कार्रवाई कर लगभग 3950 रुपये का जुर्माना वसूला किया गया।

वहीं ग्रामीण विधानसभा में वार्ड 61 व 62 में खुरैरी मैन रोड, चंबल गेट के आसपास खुले में मांस, मछली, मुर्गा विक्रेताओं पर गंदगी करने पर 5500 रुपए का जुर्माना कर सामान जब्त किया। वहीं दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में सिकंदर कंपू, गोमती की फड़ी व ढोली बुआ का पुल पर आठ दुकानदारों को देखने पर तीन दुकानों में गंदगी देख 3000 रुपए का जुर्माना किया गया। ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के तहत भीम नगर नदी पार टाल मुरार पर 02 मटन की व 06 मुर्गों की दुकान व 10 मछली विक्रेताओं पर कार्रवाई के दौरान सामान जब्त किया और गंदगी फैलाने वाले 06 दुकानदारों पर 6000 रुपए का जुर्माना किया। साथ ही सिटी सेंटर सिल्वर स्ट्रीट रोड पर शराब की दुकान के बाहर गंदगी करने पर डिस्पोजल ग्लास आदि जब्त कर 1000 रुपए का जुर्माना ठोका गया।