नए साल में सौगात: बेंगलुरु व दिल्ली के लिए नई फ्लाइट 14 से भरेंगी उड़ान

नए साल में सौगात: बेंगलुरु व दिल्ली के लिए नई फ्लाइट 14 से भरेंगी उड़ान

ग्वालियर। नया साल 2024 ग्वालियर के लिए सौगात लेकर आ रहा है। शहर को कुछ और रूटों पर हवाई सेवा मिलने जा रही है। एयरलाइंस इंडिया ग्वालियर से बेंगलुरू और दिल्ली के लिए नई फ्लाइट मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर 14 जनवरी से शुरू करने जा रही है। एयरलाइंस की ग्वालियर से हैदराबाद के लिए सेवा 28 नवंबर से शुरू हो चुकी है, जिसे अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। बेंगलुरू और दिल्ली की फ्लाइट शुरू होने पर एयरलाइंस इंडिया की तीन फ्लाइट हो जाएंगी। यह 186 सीटर एयर बस होगी। बेंगलुरु के लिए अक्टूबर में स्पाइसजेट की फ्लाइट के बंद होने से इन दिनों हैदराबाद से बेंगलुरु के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट लेकर यात्रियों को जाना पड़ रहा है। वहीं दिल्ली के लिए इन दिनों इंडिगो की फ्लाइट आ जा रही है।

500 करोड़ में बन रहा है नया एयर टर्मिनल : केंद्रीय मंत्री सिंधिया के नागरिक उड्डयन मंत्री बनने के बाद उन्होंने ग्वालियर में हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए देश के अनेक हिस्सों के लिए विमान सेवाएं शुरू की हैं। उन्होंने लगभग 500 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट विस्तार की योजना भी मंजूर की है, जिसमें एयर टर्मिनल बनाया जा रहा है जहां कार्गो सेंटर भी रहेगा और एयरपोर्ट भी काफी बड़ा हो जाएगा। इसके बाद यहां से और ज्यादा उड़ानें भरी जा सकेंगी।

इंडिगो की फ्लाइट लेट होने से यात्री परेशान

इंडिगो की फ्लाइट समय पर नहीं चलने के कारण यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इसके बाद फ्लाइट समय पर पहुंचे, इसके लिए प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। फ्लाइट लेट होने पर यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही इंतजार करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि इंडिगो की फ्लाइट आने-जाने का समय सही नहीं है, इसलिए अब दिल्ली जाने के लिए एयरलाइंस की फ्लाइट का उपयोग करेंगे।

सिंधिया ने ट्विटर कर दी जानकारी

केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर नए साल में ग्वालियर से बेंगलुरू और दिल्ली के लिए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि ग्वालियर में निरंतर बढ़ती यात्री संख्या को ध्यान में रखते हुए एयरइंडिया एक्सप्रेस के सहयोग से ग्वालियर से दिल्ली और ग्वालियर से बेंगलुरु के बीच नए वर्ष में अतिरिक्त उड़ानें संचालित की जाएंगी। उड़ानों से यात्रियों को सुविधा मिलेगी, साथ ही ग्वालियर का दिल्ली एवं बेंगलुरु से जुड़ाव और मजबूत होगा। सभी क्षेत्रवासियों को इस सौगात के लिए बधाई दी है। वहीं सिंधिया ने सोमवार को दिल्ली स्थित अपने मंत्रालय से ग्वालियर के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की।

हवाई किराए में हो सकता है 20 से 30 फीसदी का इजाफा

नए साल में हवाई किराए में 20 से 30 फीसदी का इजाफा हो सकता है। नए साल का जश्न मनाने वालों की तिरुपति, गोवा, वैष्णो देवी और जाने के लिए ट्रेवल एजेंटों के पास ज्यादा पूछताछ पहुंच रही है। हवाई किराया देखें तो एक पखवाड़े पहले यह साधारण है। जैसे-जैसे नए साल के आने के दिन कम बचेंगे, हवाई किराए में 20 से 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है। एक निजी ट्रेवल्स के संचालक आशुतोष सिंह का कहना है कि इस बार नया साल मनाने बाहर जाने वालों की संख्या पिछली बार के मुकाबले 25 फीसदी ज्यादा देखी जा रही है। वे लगातार हवाई किराए से लेकर ट्रेन आरक्षण और टैक्सी की बुकिंग तक की जानकारी ले रहे हैं।