अद्वैत ने 150 देशों के झंडे पहचान कर बनाया रिकॉर्ड

अद्वैत ने 150 देशों के झंडे पहचान कर बनाया रिकॉर्ड

शहर के साकेत नगर में रहने वाला अद्वैत सिंह तीन वर्ष की उम्र में आसानी से किसी भी देश के झंडे को पहचान लेता है। उसको बोलकर आईडेंटफाई भी करता है। उसकी इस खूबी की वजह से उसका नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। उनके पिता रिटायर्ड मेजर विशाल सिंह ने बताया कि अद्वैत ने इंटरनेशनल बुक आफ रिकार्ड में शिशु (टोडलर) वर्ग में 150 राष्ट्रीय ध्वजों को पहचानने और उनका नाम सबसे कम समय में बोलने का विश्व रिकार्ड बनाया है। विशाल ने बताया कि अद्वैत ने 8 मिनट 3 सेकंड में 150 राष्ट्रीय ध्वजों को पहचान कर उनका नाम बोला, जो इंटरनेशनल बुक आॅउ रिकार्ड्स द्वारा 3 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों (टोडलर वर्ग) में विश्व रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज किया गया है।