पीजी में एडमिशन के लिए अलॉटमेंट जारी, पचास फीसदी स्टूडेंट्स को नहीं मिली सीट 

पीजी में एडमिशन के लिए अलॉटमेंट जारी, पचास फीसदी स्टूडेंट्स को नहीं मिली सीट 

भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग ने गुरुवार को पीजी में एडमिशन देने के लिए करीब 59 हजार स्टूडेंट्स के अलाटमेंट जारी कर दिए हैं। एक लाख 29 हजार सीटों पर प्रवेश लेने के लिए एक लाख 47 हजार विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है। इसमें से एक लाख बीस हजार विद्यार्थी सत्यापन कराया था। करीब 23 हजार विद्यार्थी सत्यापन में ही रह गए हैं। अलाटमेंट मिलने के बाद विद्यार्थी प्रवेश लेने के लिए 15 सितंबर तक फीस जमा कर पाएंगे। पचास फीसदी अलाटमेंट के कुछ खास कारण सामने आए हैं। इसमें विद्यार्थयों का मेरिट सूची में शामिल नहीं होना। उनके द्वारा गलत च्वाइस फिलिंग करना और उचित कालेजों की संख्या का विकल्प नहीं देना। पीजी में विद्यार्थियों ने सीटों से ज्यादा अपना पंजीयन कराया है, लेकिन विभाग सत्यापित विद्यार्थियों में से पचास फीसदी विद्यार्थियों में ही अलाटमेंट कर सका है।