बीयू : यूजी-पीजी फाइनल ईयर एवं सेमेस्टर के 670 पेपर अपलोड, 85 हजार स्टूडेंट्स के एग्जाम शुरू

बीयू : यूजी-पीजी फाइनल ईयर एवं सेमेस्टर के 670 पेपर अपलोड, 85 हजार स्टूडेंट्स के एग्जाम शुरू

सुबह ऑनलाइन सर्विसेस हैंग होने से परेशान हुए स्टूडेंट
छह दिन तक वेबसाइट पर अपलोड रहेंगे बीयू के पेपर

भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) ने गुरुवार को अपने 85 हजार स्टूडेंट के लिए 670 पेपर अपलोड कर दिए हैं। सुबह बीयू की ऑनलाइन सर्विसेस हैंग हो जाने से स्टूडेंट को पेपर डाउनलोड करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। इसको लेकर कुछ स्टूडेंट्स ने सत्य भवन में हंगामा भी किया।  
बीयू द्वारा  यूजी के अंतिम वर्ष और पीजी के अंतिम सेमेस्टर के ओपन बुक एग्जाम लिए जा रहे हैं। पेपर अपलोड होने के बाद एग्जाम की शुरुआत हो चुकी है। 
 बीयू से संबद्ध आठ जिलों की परीक्षा में शामिल होने वाले करीब 85 हजार विद्यार्थी को सुबह परेशान होना पड़ा। हालांकि धीरे धीरे लोड कम होने से सभी स्टूडेंट्स ने पेपर डाउनलोड कर लिए है। बीयू द्वारा स्टूडेंट इंर्फोमेशन सिस्टम (एसआईएस) में विद्यार्थियों के पेपर अपलोड किए जाने थे  जो नहीं हो पाए। इसलिए बीयू ने एसआईएस की अनिवार्यता को नजरअंदाज कर दिया है। गूगल पर अपलोड कर दिए हैं। यहां तक विद्यार्थियों को व्हाटसअप के पेपर भेजे जा रहे हैं। यहां तक उन्होंने विद्यार्थियों को एसएमएस तक भेजे हैं।
बीयू आॅनलाइन सर्विसेस पर पेपर अपलोड करने की व्यवस्था में लगा हुआ है। ये पेपर छह दिन 15 सितंबर तक वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। इसलिए विद्यार्थी दस से 15 सितंबर तक पेपर डाउनलोड कर उत्तरपुस्तिओं में उत्तर लिख सकते हैं। विद्यार्थियों को 16 और 17 सितंबर तक कापियां जमा करना हैं। इसलिए पेपर का उत्तर लिखते समय 16 और 17 सितंबर नहीं लिखेंगे। उक्त तिथि देने पर विद्यार्थी पर नकल प्रकरण दर्ज किया जाएगा और उनकी परीक्षा भी निरस्त हो सकती है।
एटीकेटी व सप्लीमेंट्री वाले विद्यार्थी भी होंगे परीक्षा में शामिल
परीक्षा में वे विद्यार्थी भी शामिल होंगे, जो अंतिम वर्ष और सेमेस्टर में होने के बाद पूर्व की परीक्षाओं में सप्लीमेंट्री और एटीकेटी की पात्रता रखते हैं। उन्हें भी ओपन बुक एग्जाम के माध्यम से अपनी परीक्षा देना होगी। इससे उनकी डिग्री एक बार में ही पूरी हो जाएगी। उनके बीयू पृथक से सप्लीमेंट्री और एटीकेटी एग्जाम नहीं कराएगा।