अगले दो माह में इंदौर जिले में लगेंगी 25 हजार सोलर पैनलें

अगले दो माह में इंदौर जिले में लगेंगी 25 हजार सोलर पैनलें

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्पों को पूर्ण करने के लिए इंदौर को शीघ्र ही सोलर सिटी और सोलर जिला बनाने के लिए तेजी से कार्य किये जा रहे हैं। इंदौर जिले में अगले दो माह में घरों, बहुमंजिला इमारतों, व्यावसायिक, औद्योगिक संस्थानों, शासकीय भवनों आदि में 25 हजार सोलर पैनलें लगेंगी। अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि इस लक्ष्य को पूर्ण करने के लिये हरसंभव प्रयास किये जाएं। निर्देश दिये गये हैं कि इंदौर को सोलर ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश में अव्वल बनाया जाये।

सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि अभी तक 5 हजार 937 भवनों पर सोलर पैनल लग चुके हैं। इनसे लगभग 41 मेगावॉट बिजली मिल रही है। बताया गया कि जिले में अगले दो महीने में 25 हजार भवनों पर सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इससे लगभग 75 मेगावॉट बिजली मिलेगी। बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे सभी शासकीय भवनों पर अनिवार्य रूप से सोलर पैनल लगाने की कार्यवाही करें।

गुलावट पर्यटन स्थल के रूप विकसित करें

बैठक में सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा के दौरान सांसद लालवानी ने कहा कि इस योजना में चयनित गुलावट को लोटस वैली और प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिये किये जा रहे कार्यों को गति प्रदान की जाये। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौर को सोलर सिटी बनाने के लिये किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।

सोलर पैनल लगाने लिए सिद्धार्थ नगर के रहवासी आगे आए

इंदौर शहर को सोलर सिटी बनाने के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहरवासियों से अपील की थी, जिस खंडवा रोड स्थित सिद्धार्थ नगर के रहवासी आगे आए हैं। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि यहा पहला रहवासी संघ है जिसने घरों पर 100 प्रतिशत सोलर पैनल लाने का संकल्प पत्र दिया है। स्वच्छता की तरह इंदौर पीएम की सूर्योदय योजना को भी अपनाएंगा, इसके संकेत मिलाना आरंभ हो गए हैं। महापौर ने कहा कि शनिवार को रहवासियों के साथ एक बैठक की गई। कॉलोनी में 200 से अधिक घर हैं। इस दौरान पार्षद योगेश गेंदर, सिद्धार्थ नगर रहवासी संगठन के वीके उपाध्याय, राजेश जैन, विनोद कासलीवाल व बड़ी संख्या में रहवासी उपस्थित थे।