हथियारों की खेप पकड़ी, पांच तस्करों से एक दर्जन पिस्टल और कट्टे बरामद

हथियारों की खेप पकड़ी, पांच तस्करों से एक दर्जन पिस्टल और कट्टे बरामद

ग्वालियर। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले क्राइम ब्रांच ने हथियार बेचने वाले तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने इस ऑपरेशन में पांच लोगों को हिरासत में लिया है जिनके कब्जे से एक दर्जन पिस्टल व कट्टे बरामद हुए है। बताया गया है कि आरोपी खरगौन से यह हथियार की खेंप लाए थे जिनके सौदे से पहले ही क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों को धर दबोचा है। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि आगामी चुनाव से पहले शहर में अवैध तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के दौरान ही मुखबिर से शहर में हथियार की एक बड़ी खेंप आने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर एसपी द्वारा क्राइम ब्रांच डीएसपी षियाज के.एम. व नागेन्द्र सिकरवार को तस्करों की गिरफ्तारी का टास्क दिया था। जिस पर क्राइम ब्रांच टीआई अमर सिंह सिकरवार और उनकी टीम ने मुखबिर द्वारा बताई गई सिरोल पहाड़ी पर घेराबंदी की तो पांच संदिग्ध युवक पुलिस को खड़े दिखाई दिए। जिन्होंने पुलिस को देखकर मौके से भागने का प्रयास किया लेकिन पहले सर्तक होकर आई क्राइम ब्रांच की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम देते हुए मौके से धर्म उर्फ धर्मेन्द्र परिहार, मोनू परिहार, बनवारी भदौरिया, अर्जुन परिहार व शेरू उर्फ सुरेन्द्र गोस्वामी को धर दबोचा।

तलाशी लेने पर तस्करों के कब्जे से 6 पिस्टल 32 बोर, 6 कट्टे 315 बोर सहित पांच कारतूस व दो मोबाइल जब्त हुए है। ऑपरेशन में इनकी रही मौजूदगी: अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ चलाए गए इस ऑपरेशन में एसआई सुरजीत परमार, एसआई पूनम कटारे, एएसआई राजीव सोलंकी, प्र.आर. रामबाबू, हरेन्द्र गुर्जर, मुकेश सिंह चौहान, दिनेश कुशवाह, सत्येन्द्र कुशवाह, विकास तोमर, आरक्षक गौरव आर्य, अनिल मौर्य, अरुण पवैया सहित अन्य की क्राइम ब्रांच के जवान मौजूद रहे।

खरगौन से लाए थे हथियार

पकड़े गये तस्करों से पूछताछ पता चला कि वह खरगोन से अवैध हथियार बैचने के लिए ग्वालियर क्षेत्र में लाते थे और खरगोन से एक पिस्टल 15 हजार की लाकर यहां पर 25 से 30 हजार रुपए में बेचते थे। इसी प्रकार कट्टा 5 हजार रुपए में लाकर 8 से 10 हजार रुपए में थमा देते थे।