बाल विवाह शून्य कराने पहुंची किशोरी को प्राधिकरण ने उपलब्ध कराया वकील 

बाल विवाह शून्य कराने पहुंची किशोरी को प्राधिकरण ने उपलब्ध कराया वकील 

भोपाल। बीते शुक्रवार को अपना बाल विवाह शून्य कराने का आवेदन लेकर चाइल्ड लाइन पहुंची किशोरी को सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से वकील उपलब्ध कराया गया है। दरअसल, चाइल्ड लाइन डायरेक्टर अर्चना सहाय और सीडब्ल्यूसी सदस्य डॉ. कृपाशंकर चौबे सोमवार को बालिका को लेकर प्राधिकरण सचिव संदीप शर्मा के पास पहुंचे थे, जिससे आगे की कार्यवाही शुरू हो पाए। प्राधिकरण सचिव ने किशोरी की सारी बात को सुनने के बाद उसे विवाह शून्य कराने की प्रक्रिया से परिचित कराया और वकील उपलब्ध कराते हुए आगे की प्रक्रिया शुरू की। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले में वकील की सहायता से किशोरी ने विवाह शून्य कराने का प्रारूप आवेदन सोमवार को कोर्ट में जमा करा दिया है।

गौरतलब है कि किशोरी ने खुद चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर पर फोन कर बताया था कि उसके सौतेले पिता ने दो साल पहले उसकी शादी 30 वर्षीय व्यक्ति से कर दी थी। उसने कहा कि वह उस वक्त भी शादी के लिए तैयार नहीं थी, लेकिन छोटी होने और सौतेले पिता के दबाव के कारण विरोध नहीं कर सकी, लेकिन अब वह शादी में नहीं रहना चाहती बल्कि आगे पढ़ना चाहती है।