हेट स्पीच को लेकर विवाद के बीच बीजेपी नेता राजा सिंह फेसबुक और इंस्टाग्राम से बैन

हेट स्पीच को लेकर विवाद के बीच बीजेपी नेता राजा सिंह फेसबुक और इंस्टाग्राम से बैन

नई दिल्ली/हैदराबाद । हेट स्पीच को लेकर उठे विवाद के बाद फेसबुक ने बीजेपी नेता राजा सिंह को बैन कर दिया है। बीजेपी नेताओं के हेट स्पीच मामले में पक्षपाती रवैये के आरोपों के बीच फेसबुक की तरफ से यह बड़ी कार्रवाई की गई है। एक संसदीय पैनल फेसबुक पर लगे आरोपों की जांच भी कर रहा है। फेसबुक के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हिंसा और नफरत को बढ़ावा देने वाली सामग्री को रोकने की हमारी नीति का उल्लंघन करने पर हमने राजा सिंह को फेसबुक से बैन कर दिया है। फेसबुक ने इंस्टाग्राम से भी राजा सिंह को बैन कर दिया है। बता दें कि हाल ही में वॉल स्ट्रीट जर्नल (डब्ल्यूएसजे) की रिपोर्ट सामने आई थी। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि फेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर अनखी दास ने स्टाफ से कहा कि बीजेपी नेताओं की पोस्ट हटाने से देश में कंपनी के कारोबार पर असर पड़ेगा। फेसबुक के लिए यूजर्स के लिहाज से भारत सबसे बड़ा बाजार है। रिपोर्ट में टी राजा सिंह की एक पोस्ट का हवाला दिया गया था, जिसमें कथित रूप से अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की वकालत की गई थी। डब्ल्यूएसजे रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक के इंटरनल स्टाफ ने तय किया था कि खतरनाक व्यक्तियों और संस्थाओं वाली पॉलिसी के तहत राजा को बैन कर देना चाहिए।