इंदौर जेल पर छापा, एक-एक सेल की हो रही तलाशी

इंदौर जेल पर छापा, एक-एक सेल की हो रही तलाशी

इंदौर । डीआईजी जेल संजय पांडे के नेतृत्व में चल रही सर्चिंग इंदौर जेल पर गुरुवार सुबह से छापामारी शुरु हो गई है। डीआईजी जेल संजय पांडे की अगुवाई में जेल के एक-एक वार्ड की तलाशी हो रही है। इसके साथ ही सीसीटीवी और जेल का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। ज्ञात हो कि हनी ट्रैप की आरोपी श्वेता विजय जैन के साथ जेलर कृष्ण कुमार कुलश्रेष्ठ की अकेले में बात करने की खबर पीपुल्स समाचार में प्रकाशित होने के बाद जेल मुख्यालय ने तत्काल छानबीन शुरु करवाई है। इसके लिए जेल डीआईजी पांडे बुधवार शाम को ही इंदौर पहुंच गए थे। इंदौर जेल में छापामारी सुबह करीब 8:00 बजे से शुरु हुई। डीआईजी पांडे ने सबसे पहले महिला प्रहरियों से हनी ट्रैप की आरोपियों के वार्ड की तलाशी करवाई। इसमें कई आपत्तिजनक सामान मिलने की खबर है। हालांकि अभी अधिकृत बयान जेल प्रशासन की ओर से नहीं आया है। इसके साथ ही महिला वार्ड में आने-जाने वालों का रिकॉर्ड चेक करने के लिए रजिस्टर को भी जब्त किया गया है। कैदियों से भी अलग-अलग पूछताछ की जा रही है। जेल प्रशासन यह पता लगाने में जुटा है कि आखिर स्मार्टफोन जेल में कहां से आया और फोटो खींचने में कौन-कौन शामिल हैं।  शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं इंदौर जेल में कैदियों को प्रताड़ित करके जबरिया वसूली की शिकायतें कई बार हो चुकी हैं, लेकिन जांच के बाद रफा दफा कर दिया जाता रहा है। इस बारे में इंदौर नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष फौजिया शेख ने पूर्व में सबूतों के साथ शिकायत की थी, लेकिन इसकी जांच रिपोर्ट सामने नहीं आ सकी।