बीएसएफ के जवानों ने बाइक पर दिखाए हैरतअंगेज स्टंट

बीएसएफ के जवानों ने बाइक पर दिखाए हैरतअंगेज स्टंट

ग्वालियर। बाइक पर स्टंट दिखाते हुए जवान और दूसरी ओर ताली बजाते हुए सैलानी, यह नजारा किसी सड़क का नहीं बल्कि व्यापार मेले का था। मेला प्राधिकरण के द्वारा सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम में तहत बाइक शो आयोजित किया गया। जो सनसिटी के पास दो बजे से शुरू हुआ, यह आयोजन सैलानियों के बीच काफी लोकप्रिय रहा। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के जवानों ने पहले मार्च पास्ट, ईंधन टैंक, पुराना व्यायाम, लेग गार्ड, सेल्फी, तेजेस, पोल पर खड़े होकर एक से बढ़कर एक करतब दिखाए। इस कार्यक्रम में मंचासीन मुख्य अतिथि अजीत कुमार, डीआईजी ग्वालियर, मनीष चंद्र जीएसएमआईटी, कमांडेंट मनोज कुमार, अमित कुमार सिंह, हर्ष दीप, विश्वजीत एवं मेला प्राधिकरण के सचिव निरंजन लाल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

बाल महोत्सव कल से

एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी एवं ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में 17 जनवरी से बाल महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने बताया कि 29 जनवरी तक चलने वाला बाल महोत्सव प्राधिकरण के कला रंगमंच पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रत्येक दिन होने वाले आयोजन में बच्चे भाग ले सकेंगे, सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। आयोजन के लिए संयोजक मंडल बनाया गया है, इसमें डॉ. मनीष रस्तोगी एवं धीरज गोयल, धर्मेन्द्र सारस्वत, मयूर गर्ग, अशोक जैन, राजेश त्रिपाठी रहेंगे।