महिलाओं के खिलाफ तेजाब हमलों में बेंगलुरु शीर्ष पर
बेंगलुरु। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा जारी हालिया रिपोर्ट में कहा गया कि 2022 में देश में महिलाओं के खिलाफ तेजाब हमले के सबसे ज्यादा मामले बेंगलुरु में दर्ज किए गए। बेंगलुरु पुलिस ने छह मामले दर्ज किए। 19 महानगरीय शहरों में सात मामलों के साथ दिल्ली दूसरे, पांच मामलों के साथ अहमदाबाद तीसरे स्थान पर रहा। विश्लेषण से पता चलता है कि दिल्ली में तेजाब हमले के प्रयास के सात मामले दर्ज किए गए, इसके बाद बेंगलुरु में पिछले साल ऐसे तीन मामले दर्ज किए गए। हैदराबाद और अहमदाबाद जैसे महानगरीय शहरों ने वर्ष 2022 में हमले के प्रयास के दो मामले दर्ज किए गए।
बेंगलुरु का चर्चित मामला
बेंगलुरु में एमकॉम की छात्रा पर 28 अप्रैल 2022 को उस समय हमला हुआ, जब वह काम पर जा रही थी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने महिला को शादी का प्रस्ताव दिया था और जब उसने इनकार कर दिया, तो आरोपी ने तेजाब फेंक दिया था। आरोपी को मई में गिरफ्तार किया गया। मामला मीडिया की सुर्खियों में रहा, जिसके बाद सरकार भी हरकत में आई थी।
फिल्म में लक्ष्मी का दर्द
2005 में लक्ष्मी अग्रवाल पर उसके साथी ने एसिड अटैक किया था, जिसमें उसका चेहरा झुलस गया था। 2006 में लक्ष्मी ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की थी कि एसिड पर पूरी तरह से बैन लगाया जाए। उनकी मुहिम रंग भी लाई। 2020 में लक्ष्मी के दर्द और संघर्ष को बयां करती फिल्म ‘छपाक’ बनी। इसमें दीपिका पादुकोण ने लक्ष्मी का किरदार निभाया।
कटनी : एसिड अटैक मामले में 4 साल बाद आरोपी को आजीवन कारावास
चार साल पहले ट्रेन में सफर करते समय एसिड अटैक के मामले में न्यायालय ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। उस पर 3 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। घटना 6 मई 2019 की है, जब महिला अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन 11266 के एसी कोच में सफर कर रही थी। सफर के दौरान ही थाणे निवासी नीलकंठ यादव (45) पिता अनुज यादव ने महिला की पुत्री पर एसिड उड़ेल दिया था।