बस ऑपरेटर्स का 5 माह का टैक्स माफ, आज से पूरी क्षमता के साथ चलेंगी बसें

बस ऑपरेटर्स का 5 माह का टैक्स माफ, आज से पूरी क्षमता के साथ चलेंगी बसें

भोपाल। मध्य प्रदेश में लॉकडाउन की शुरुआत से बंद बसों का पूरी क्षमता के साथ संचालन आज से शुरू हो जाएगा। बस ऑपरेटरों की टैक्स माफी की मांग सरकार ने मान ली है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बस संचालकों एवं उससे जुड़े लोगों की परेशानियों को देखते हुए यात्री बसों का 1 अप्रैल 2020 से 31 अगस्त 2020 तक का पूरा टैक्स माफ किया जा रहा है। यात्री बसों के संचालन की स्थिति सामान्य करने के लिए सितंबर 2020 के देय मासिक वाहन कर में 50 प्रतिशत की छूट देते हुए टैक्स जमा करने की तिथि को 30 सितंबर कर दी है। इस फैसले पर बस आपरेटर्स ने सीएम का आभार माना है।