सीएम कोरोना पॉजिटिव, मंत्रालय में बुखार महसूस हुआ तो घर पहुंचकर कराई थी जांच

सीएम कोरोना पॉजिटिव, मंत्रालय में बुखार महसूस हुआ तो घर पहुंचकर कराई थी जांच

भोपाल। सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के कोरोना पॉजिटिव आने के तीन दिन बाद शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह कोरोना से संक्रमित होने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री हैं। सीएम के पॉजिटिव आने के बाद मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस भी होम क्वारेंटाइन हो गए हैं। दरअसल, सीएम 21 जुलाई को विमान से राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर श्रद्धांजलि देने लखनऊ गए थे। उनके साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया भी थे। 22 जुलाई को अरिवंद भदौरिया ने सर्दी-खांसी की शिकायत पर कोरोना जांच कराई थी। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं, वीडी शर्मा और भगत की रिपोर्ट निगेटिव आई। शुक्रवार को हल्का बुखाार और सर्दी होने पर मुख्यमंत्री ने कोरोना की जांच कराई थी। शनिवार सुबह उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद सीएम सुबह 11 बजे चिरायु अस्पताल पहुंचे और भर्ती हो गए। उन्होंने खुद ट्वीट करके अपने पॉजिटिव होने की जानकारी दी। उन्होंने अपने आस-पास रहने वाले लोगों और मिलने वालों को कोरोना जांच कराने की सलाह दी है।

शिवराज ने कई मंत्रियों से की थी वन-टू-वन

सीएम 22 जुलाई को कैबिनेट की मीटिंग में शामिल हुए थे। 23 जुलाई को उन्होंने मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, विश्वास सारंग, डॉ. प्रभुराम चौधरी, महेंद्र सिंह सिसौदिया, प्रद्युम्न सिंह तोमर, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, गिर्राज सिंह डंडौतिया, प्रेम सिंह पटेल, भारत सिंह कुशवाह, इंदर सिंह परमार, मोहन यादव, हरदीप सिंह डंग, रामकिशोर कांवरे, बृजेंद्र सिंह यादव, सुरेश धाकड़ से वन-टू-वन चर्चा की थी। भाजपा कार्यालय में मांधाता विधायक नारायण पटेल से मिले थे। फिर मंत्री तुलसी राम सिलावट और इंदौर विधायक मालिनी गौड़ से मुलाकात की थी।

हेल्थ बुलेटिन - सीएम की सभी रिपोर्ट नॉर्मल

देर शाम चिरायु हॉस्पिटल ने सीएम का मेडिकल बुलेटिन जारी किया। इसमें बताया गया कि सीएम की सिर्फ कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बाकी सभी जांचें नॉर्मल हैं। शाम को मंत्री विश्वास सारंग सीएम का हालचाल लेने चिरायु हॉस्पिटल भी पहुंचे।

सीएम की गैरमौजूदगी में मंत्री देखेंगे कामकाज

शिवराज ने ट्वीट कर अपनी गैर मौजूदगी में कोरोना की समीक्षा के लिए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को जिम्मेदारी दी है।

इंदौर सांसद लालवानी के भाई-भाभी संक्रमित

सांसद शंकर लालवानी के भाई और भाभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । दोनों ही एसिम्प्टोमैटिक हैं। होम आइसोलेशन में सांसद लालवानी ने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। वहीं विधायक मालिनी गौड़ ने भी खुद को होम क्वारेंटाइन कर लिया है।

ये मंत्री विधायक हो चुके कोविड पॉजिटिव

ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंत्री अरविंद भदौरिया, मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, विधायक कुणाल चौधरी, नीना वर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, विधायक लाखन घनघोरिया, दिव्यराज सिंह, विधायक राकेश गिरी, पूर्व सांसद प्रेम चंद्र गुड्डू, पूर्व विधायक कमलेश जाटव।