मप्र में 2.05 लाख करोड़ का बजट

मप्र में 2.05 लाख करोड़ का बजट

भोपाल। मप्र की कार्यवाहक राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट को अध्यादेश के जरिए मंजूरी दे दी। इस साल के लिए 2 लाख 5 हजार 397 करोड़ का बजट लाया गया है, जो बीते साल से 28,208 करोड़ कम है। पिछले साल कमल नाथ सरकार 2 लाख 33 हजार 605 करोड़ का बजट लेकर आई थी। कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लागू होने के कारण सरकार के बजट में 12 फीसदी कमी हुई है। यह राजस्व आय में हुए घाटे की वजह से आई है। लॉकडाउन के कारण सरकार को इस साल करीब 20 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है। बजट में अलग से किसी नई योजना के लिए पैसे का प्रावधान नहीं किया गया है। पिछले साल कृषि क्षेत्र के लिए 46 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया था, उसे घटाकर इस साल 10 हजार करोड़ रुपए कर दिया है। यानी सीधे-सीधे कृषि बजट में 36 हजार करोड़ की कमी हुई है।