आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने जुटाने हाथ ठेला लेकर निकले मुख्यमंत्री शिवराज

आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने जुटाने हाथ ठेला लेकर निकले मुख्यमंत्री शिवराज

 3 घंटे में सीएम ने जुटाए 10 ट्रक खिलौन

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने जुटाने सड़क पर हाथ ठेला लेकर निकले। उन्होंने जन सहयोग से यह अभियान शुरू किया है। उन्होंने अशोका गार्डन के स्वामी विवेकानंबद चौराहे से लेकर मनसा देवी मंदिर तक करीब एक किलोमीटर तक हाथ ठेला लेकर बच्चों के लिए खिलौने जुटाए। सीएम के इस अभियान को 'एडॉप्ट एन आंगनबाड़ी' नाम दिया गया है। इस अभियान को पूरे देश में सहयोग मिल रहा है। 3 घंटे में उन्होंने 10 ट्रक खिलौने और अन्य सामान जुटाया। इस मौके पर पीपुल्स ग्रुप के डायरेक्टर कैप्टन अम्बरीश शर्मा और रोहित पंडित ने पांच लाख रुपए का चेक देते हुए और 10 आंगनबाड़ी गोद लेने की घोषणा की।

1,800 आंगनबाड़ी केंद्रों में भेजा जाएगा सीएम द्वारा जुटाया गया सामान।

50 आंगनबाड़ी केंद्र गोद लेंगे अक्षय कुमार, 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा।

समाज की ताकत से मप्र को कुपोषण मुक्त करना है

मुख्यमंत्री शाम 5:28 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले कन्या पूजन किया। सीएम को अपने बीच देखकर अशोका गार्डन इलाके के लोगों में भी जबरदस्त उत्साह दिखा। हर दुकानदार ने क्षमता अनुसार सामग्री भेंट की। किसी ने सीलिंग फैन दिए तो किसी ने पानी की बोतल, बस्ते, खिलौने, कॉपी किताबें आदि भेंट किए। बड़ी संख्या में लोगों के जुड़ने और खिलौने देने के चलते उन्हें 1 किमी का सफर तय करने में करीब 3 घंटे लगे। सीएम सजे-धजे ठेले को खुद घकेल रहे थे। उन्होंने मनसा देवी मंदिर में पूजन भी किया। उन्होंने कहा कि समाज की ताकत से कुपोषण दूर करना है।