चीन ने कोरिया को हराकर महिला एशियाई कप जीता

चीन ने कोरिया को हराकर महिला एशियाई कप जीता

नवी मुंबई। चीन ने दो गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए रविवार को यहां नाटकीय फाइनल में कोरिया को 3-2 से शिकस्त देकर रिकॉर्ड नौंवा एएफसी महिला एशियाई कप खिताब अपने नाम किया। कोरिया ने पहले हाफ तक 2-0 से बढ़त बना ली थी और वह पहला खिताब जीतने की ओर बढ़ रही थी, लेकिन चीन ने ब्रेक के बाद वापसी करते हुए तांग जियाली, झांग लिनयान और जियाओ युवी के गोल से डीवाई पाटिल स्टेडियम में नौंवा एएफसी महिला एशियाई कप खिताब अपनी झोली में डाल लिया। चीन और कोरिया के बीच पिछली सात भिड़ंत में चीन को कभी हार का सामना नहीं करना पड़ा। उसने मैच की शुरूआत तेजी से की और कुछ ही सेंकेंड में विपक्षी के गोल के करीब पहुंची जब वे चेंगशु ने गेंद तांग जियाली के पास पहुंचायी, लेकिन मिडफील्डर का प्रयास कोरियाई गोलकीपर किम जुंग मी ने आसानी से रोक दिया। चीन ने दबाव बनाना जारी रखा, जिसमें झांग जिन ने 35 गज की दूरी से एक प्रयास किया, जबकि वांग शुआंग का प्रयास गोलकीपर किम ने रोक दिया। तांग ने कोरिया की दो डिफेंडरों को पछाड़ते हुए शानदार क्रास झांग लिनयान के पास भेजा जिन्होंने शानदार बराबरी गोल किया। चीन की ओर से विजयी गोल जियाओ युवी ने वांग शानशान की मदद से किया।