6माह में 4 सर्जरी के बाद सीधा खड़ा हुआ फोल्डिंग मैन

6माह में 4 सर्जरी के बाद सीधा खड़ा हुआ फोल्डिंग मैन

बीजिंग। फोल्डिंग मैन के नाम से पहचाने जाने वाले चीन के एक किसान को डॉक्टरों ने नई जिंदगी दी है। पहले यह किसान सीधा खड़े नहीं हो पाता था क्योंकि उसकी कमर शरीर के नीचे की ओर पूरी तरह मुड़ी हुई थी। डॉक्टरों ने छ: माह के दौरान लगातार चार ऑपरेशन कर उसकी झुकी हुई कमर को सीधा कर दिया है। लि हुआ नाम का 46 वर्षीय यह किसान एंकीलूसिग स्पांडिलाइटिस नाम की एक दुर्लभ आर्थराइिटिस बीमारी का शिकार हो गया था। यह बीमारी उसे 19 वर्ष की उम्र में हुई थी। जबकि 18 वर्ष की उम्र तक वह बिलकुल स्वस्थ था चीन के एक गांव में रहने वाला उसका परिवार बहुत गरीब और इलाज कराने में असमर्थ था। इस बीमारी के कारण वह सीधे खड़े नहीं हो पाता जिसके कारण वह चल फिर नहीं सकता था यहां तक खाना खाने में भी उसे बहुत तकलीफ होती थी। पिछले 25 वर्षों से बुजुर्ग मां ही उसकी देखभाल कर रही थी।

चार चरणों में चला ऑपरेशन, गर्दन से लेकर रीढ़ की हड्डी तक की करनी पड़ी सर्जरी

ली को इस हालत से मुक्ति दिलाने के लिए दक्षिणी चीन के शेनझेन यूनिवर्सिटी जनरल हॉस्पिटल में पिछले जून माह से दिसंबर तक उसके शरीर की सर्जरी की गई। इलाज के लिए ली अपनी 71 साल की मां के साथ हुनान प्रांत स्थित अपने गांव योंगझू से 500 मील का सफर तय कर शेनझेन पहुंचा था। इलाजे के लिए विशेषज्ञों ने चार चरणों की योजना बनाई। सबसे पहले जांघ की मृत हड्डियों को निकालना पड़ा,फिर उसके गले, छाती एवं कमर के आसपास रीढ़ से जुड़ी कई हड्डियों की सर्जरी करनी पड़ी ताकि वह ठीक तरीके से खड़ा हो सके और अपने सिर को ऊपर उठा सके।

26 साल बाद सीधे खड़े होकर देखा अपनी मां का चेहरा

सितंबर माह में ऑपरेशन के तीसरे चरण के बाद उसकी हालत इतनी सुधर चुकी थी कि अब वह पिछले 26 साल में पहली बार अपनी मां को सीधे देख पा रहा था। इसके बाद सर्जन ने उसकी हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी की। यह उसका अंतिम ऑपरेशन था जिसके बाद वह ठीक तरीके से चलने में सक्षम हो गया। ऑपरेशन के छ: माह बाद तक ली रिकवरी ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में ही भर्ती रहा। इस दौरान उसका जो वीडियो सामने आया है उसमें वह एक वाकिंग फ्रेम की सहायता से चलता हुआ दिखाई दे रहा है।