लद्दाख की भीषण ठंड से चीन की हेकड़ी गुम, अब शांति का राग

लद्दाख की भीषण ठंड से चीन की हेकड़ी गुम, अब शांति का राग

पेइचिंग। चीन के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को बयान जारी कर भारतीय सेना पर फायरिंग का झूठा आरोप लगाया। वहीं, उम्मीद जताई कि हम भारतीय पक्ष से बातचीत के जरिए जल्द ही इस इलाके से सैनिकों को हटाने पर सहमति बना लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस इलाके में कठोर सर्दियां अब दस्तक देने लगी हैं।
लद्दाख में तेजी से बढ़ती ठंड से चीनी सेना की हेकड़ी ढीली हो गई है, वहीं भारतीय फौज दुनिया की सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन के अपने अनुभवों से हालात के मुताबिक खुद को ढाल रही है। चीनी सेना ठंड के मौसम में कभी भी इतनी ऊंचाई पर स्थित आॅपरेशनल पोस्ट पर आज के पहले तैनात नहीं रही है। ऐसे में न केवल उसके सैनिकों की स्थिति खराब होने लगी है, बल्कि उसे कब्जाया इलाका खोने का भी डर सताने लगा है।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने कहा कि आपकी शुभकामनाओं से हम सभी को उम्मीद है कि हमारे सैनिक अपने कैंपिंग क्षेत्र में वापस लौट आएंगे और सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिक टकराव नहीं होगा। आप जानते हैं कि उस जगह की स्थिति बहुत खराब है और यह 4,000 मीटर की ऊंचाई से ऊपर है। सर्दियों में यह मनुष्यों के रहने के लिए अच्छा नहीं है। इसलिए हम आशा करते हैं, राजनयिक और सैन्य चैनलों के माध्यम से हम जल्द से जल्द फौजों को हटाने पर सहमति बना लेंगे।