नई मतदाता सूची में नव विवाहिताओं के नाम जोड़ने कमिश्नर का फोकस

नई मतदाता सूची में नव विवाहिताओं के नाम जोड़ने कमिश्नर का फोकस

जबलपुर। संभागीय कमिश्नर अभय वर्मा ने रोल प्रेक्षक के रूप में आज तीन विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदाता सूची के शुद्धिकरण के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर दीपक सक्सेना, संबंधित क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और प्रभारी अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय के साथ अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इपी रेश्यो, जेनडर रेश्यो, नाम जोड़ने व नाम काटने के संबंध में जानकारी ली और कहा कि 22 जनवरी तक यह प्रक्रिया करें।

उन्होंने कहा कि नव विवाहिताओं के नाम जोड़े और जिन अधिकारी- कर्मचारियों के ट्रांसफर हो गये हैं, उनके नाम मतदाता सूची से हटायें और जो नए अधिकारी-कर्मचारी आये हैं उनके नाम जोड़े। नाम डिलीशन के दौरान यह विशेष रूप से ध्यान में रखना है कि कहीं सही व्यक्ति का नाम तो डिलीट नहीं हो गया है। रोल प्रेक्षक के रूप में आज कमिश्नर श्री वर्मा ने सेंट अलॉयसिस सीनियर सेकेंड्री स्कूल, एमजीओएस चर्च हायर सेकेंड्री स्कूल और नवीन विद्या भवन नेपियर टाउन पहुंचकर मतदाता सूची के शुद्धिकरण के संबंध में जानकारी ली और संबंधित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से कहा कि हर मतदान केन्द्र में बीएलए की नियुक्ति करायें।

रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ की बैठक

श्री वर्मा ने रोल प्रेक्षक के रूप में कलेक्ट्रेट में सभी विधानसभाओं के रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक कर मतदाता सूची के शुद्धिकरण के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। प्रारूप प्रकाशन के बाद महिला, पुरूष एवं थर्ड जेंडर के आवेदनों में हुई वृद्धि के संबंध में जानकारी ली गई और कहा कि 16 हजार 465 आवेदन आये हैं और 22 जनवरी तक आवेदन आयेंगे। अत: प्राप्त आवेदनों का निराकरण तत्काल करें, पेंडिंग न रहें। इस दौरान जिले की सामान्य निर्वाचक संबंधी जानकारी भी ली गई और कहा कि जिले में इस बार प्रस्तावित जनसंख्या 28 लाख 16 हजार 679 है जिसमें 18 लाख 74 हजार 282 मतदाता है जिनमें पुरूष मतदाता 9 लाख 53 हजार 279 हैं और महिला मतदाता 9 लाख 20 हजार 901 हैं तथा थर्ड जेंडर 102 हैं। उन्होंने कहा बीएलओ की वर्चुअल बैठक कर फोटो युक्त मतदाता शुद्धिकरण पर विशेष जोर दिया जाए।