कांस्टेबल ने ट्रेन में अपने सीनियर सहित चार लोगों को मारी गोली
मुंबई। जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में सोमवार सुबह करीब 5 बजे हुई फायरिंग में 4 लोगों की मौत हो गई है। एस्कार्ट ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कांस्टेबल चेतन सिंह ने अपनी बंदूक से इन चारों को गोली मार दी। मरने वालों में आरपीएफ का एक एएसआई टीकाराम मीणा और तीन अन्य यात्री हैं। अब इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आरोपी चेतन हाथ में बंदूक लेकर यात्रियों को धमकाता दिख रहा है। इसके बाद आरोपी चेन खींचकर ट्रेन से भाग निकला, लेकिन उसको पुलिस ने मीरा रोड पर पकड़ लिया। वीडियो में चेतन बोल रहा है कि ये लोग पाकिस्तान से आॅपरेट होते थे। बाद में वह कहता है कि उसने उन्हें मार डाला। भारत में रहना है, वोट करना है, तो सिर्फ मोदी और योगी को करो। बाद में उसने ठाकरे का भी नाम लिया।