पंजाब में ईमानदार सरकार देगी आप, एक-एक पैसा जनता पर ही होगा खर्च

पंजाब में ईमानदार सरकार देगी आप, एक-एक पैसा जनता पर ही होगा खर्च

अमृतसर। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि कई वर्षों के बाद पंजाब को ईमानदार मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी राज्य में ईमानदार सरकार देगी। पंजाब के भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ मौजूद केजरीवाल ने कहा कि यह रोड शो आप ने पंजाब के मतदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए आयोजित किया है, जिन्होंने हाल में संपन्न विधानसभा में पार्टी को भारी जीत दिलाई है। केजरीवाल ने मतदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा, तुस्सी कमाल कर दिता...आई लव यू पंजाब। उन्होंने कहा, मैं खुश हूं कि कई वर्षों के बाद पंजाब को ईमानदार मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है। यह (मान) बहुत ईमानदार हैं। एक ईमानदार सरकार गठित होगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के खजाने का एक-एक पैसा राज्य के लोगों पर खर्च होगा। उन्होंने कहा, हम हर उस वादे को पूरा करेंगे, जो हमने लोगों से किया है। केजरीवाल ने कहा कि अगर आप का कोई नेता या विधायक किसी तरह का गलत काम करते पाया गया तो वह उसे सलाखों के पीछे पहुंचा देंगे।

केजरीवाल, चड्ढा, मान की सलाह से बनेगा मंत्रीमंडल

मंत्रियों के चेहरों पर पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल, सहप्रभारी राघव चड्ढा और भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान मिलकर फैसला करेंगे। नामों पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही करेंगे, लेकिन इसमें भगवंत मान की सहमति का पूरा खयाल रखा जाएगा। भगवंत मान के शपथ ग्रहण के दौरान कुछ मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है, जबकि कुछ मंत्रियों को बाद में शपथ दिलाई जा सकती है। भगवंत मान 16 मार्च को शपथ ग्रहण करेंगे। दरअसल, दिल्ली में इसके प्रशासनिक ढांचे के कारण सरकार चलाने उपराज्यपाल के जरिए केंद्र सरकार का हस्तक्षेप लगातार बना रहा।

गोवा में 15 मार्च को दिलाई जाएगी विधायकों को शपथ

पणजी। राज्यपाल ने नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने या प्रतिज्ञान कराने के उद्देश्य से 15 मार्च को नई विधानसभा बुलाने का आह्वान किया है। गोवा राजभवन की ओर से रविवार को यह जानकारी दी गई। इस संबंध में जारी एक पत्र में यह भी कहा गया है कि गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने नवनिर्वाचित विधायक गणेश गांवकर को 14 मार्च को राज्यपाल द्वारा राजभवन में प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई जाएगी। जिसके बाद गांवकर अन्य विधायकों के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करेंगे। भाजपा ने 40 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में 20 सीटें जीती हैं। इसके लिए मतदान 14 फरवरी को हुआ था।

उप्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे योगी : मोदी

नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की लगातार दूसरी जीत के बाद योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय राजधानी के अपने पहले दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उनके साथ 100 मिनट से अधिक का समय बिताया। मोदी ने ट्वीट किया, आज योगी आदित्यनाथ से भेंट हुई। उन्हें उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। बीते पांच वर्षों में उन्होंने जन-आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले वर्षों में वह राज्य को विकास की और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह से पहले, योगी सरकार गठन की कवायद और कई अन्य मुद्दों पर चर्चा करने के वास्ते भाजपा के शीर्ष नेताओं से मिलने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में हैं। शपथ ग्रहण होली (18 मार्च) के बाद होने की संभावना है।