12-12 घंटे काम करने के बावजूद ननि के कंप्यूटर आपरेटरों को 2 माह से वेतन नहीं

12-12 घंटे काम करने के बावजूद ननि के कंप्यूटर आपरेटरों को 2 माह से वेतन नहीं

जबलपुर । चाहे स्वच्छता अभियान हो,दिव्यांग विवाह योजना हो,वृद्धावस्था पेंशन हो या स्ट्रीट वेंडर लोन सभी में नगर निगम की शासकीय योजना शाखा की कंप्यूटर आपरेटर 10 से 12 घंटे तक बिना कोई छुट्टी मनाए महीने में तीसों दिन सेवाएं देते हैं। हैरत की बात है कि ऐसे करीब दो दर्जन से अधिक कंप्यूटर आपरेटरों को 2 माह से वेतन ही नहीं दिया गया है। जानकारी के अनुसार नगर निगम में कार्यरत करीब 200 कंप्यूटर आपरेटरों में से 50 की छटनी कर दी गई है शेष में से भी ज्यादातर को महीने की शुरूआत में एक माह का वेतन दे दिया गया है मगर ये दो दर्जन कंप्यूटर आपरेटर जिनमें ज्यादातर युवतियां हैं को वेतन नहीं दिया गया है। वेतन न मिलने से इनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। कुछ कंप्यूटर आपरेटर तो खमरिया घाना,धनवंतरी नगर, महाराजपुर तक से आती हैं जिनके रोजाना आने जाने का खर्च भी निकालना बेहद मुश्किल हो रहा है। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी असंवेदनशील बने हुए हैं।

कमिश्नर से भी लगाई थी गुहार

कंप्यूटर आपरेटरों ने विगत सप्ताह कामकाज देखने आए निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह से भी वेतन न मिलने की गुहार लगाई थी जिस पर निगमायुक्त ने जल्द भुगतान करवाने के लिए आश्वस्त किया था,संभवतय निगमायुक्त ने इस संबंध में जिम्मेदारों को आदेशित भी कर दिया था मगर आज तक इनका वेतन नहीं मिला है।