चालक-परिचालकों की हड़ताल खत्म, आज से चलेंगी पूरी बसें

चालक-परिचालकों की हड़ताल खत्म, आज से चलेंगी पूरी बसें

जबलपुर । चालक-परिचालकों की हड़ताल समाप्त हो गई है और मंगलवार से पूरी संख्या और क्षमता के साथ आईएसबीटी से बसों का संचालन प्रारंभ हो जाएगा। वहीं सोमवार को बस आॅपरेटरों ने वैकल्पिक रूप से चालक-परिचालकों की व्यवस्थाएं कर 15 बसों का संचालन भी किया जिसमें कई यात्रियों ने सफर किया है। विगत दिनों से चली आ रही चालक परिचालक की हड़ताल के संबंध में थाना माढ़ोताल में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसडीएम ऋषभ जैन, सी एस पी रोहित केशवानी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष पाल,टीआई रीना पांडे आईएसबीटी बस आॅपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष पिंटू तिवारी सचिव वीरेंद्र साहू उपाध्यक्ष शंकर दयाल शर्मा कोषाध्यक्ष,नसीम बैग वरिष्ठ बस आॅपरेटर जेपी जायसवाल,दीपेन डोंगरे,संजय समाधिया एवं चालक परिचालक संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई जिसमें निर्णय हुआ कि हड़ताल तत्काल समाप्त की जाती है और मंगलवार से बसों का संचालन सुचारू रूप से प्रारंभ होगा तथा अन्य समस्याओं पर आपस में बैठकर हल निकाला जाएगा।

इन रूटों पर चलार्इं गर्इं बसें

जिन 15 बसों को सोमवार को निकाला गया उन्हें डिंडौरी, मंडला, सागर, दमोह रूट पर चलाया गया। बसों में किसी बस में 20 तो किसी में 25 सवारियां ही गर्इं। मंगलवार से सभी रूटों पर बसों का संचालन किया जाएगा।

कलेक्टर-एसपी मिलने पहुंचे

इधर हड़ताल पर बैठे चालक-परिचालकों से दिन में मिलने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा व एसपी सिद्धार्थ जैन पहुंचे और यात्रियों की सुविधा व जरूरत के बारे में चर्चा की। इस मौके पर हड़ताल चालक-परिचालकों ने उन्हें भी 6 माह का वेतन दिलवाने की बात कही,जिस पर कलेक्टर एसपी ने संयुक्त मीटिंग में सुलझाने कहा इसी मीटिंग में चर्चा उपरांत चालक-परिचालकों ने शाम को हड़ताल समाप्त कर दी।