ड्राइवरलेस टेस्ला ने दिया धोखा, 27 करोड़ के प्लेन से टकराई

ड्राइवरलेस टेस्ला ने दिया धोखा, 27 करोड़ के प्लेन से टकराई

वाशिंगटन। अमेरिका के स्पोकाने फेल्टस फील्ड एयरपोर्ट में विमान कंपनी साइरस के एक कार्यक्रम में टेस्ला कंपनी की वाय मॉडल की कार ने धोखा दे दिया। दरअसल इस कार में एक स्मार्ट बटन है जिसे दबाने पर यह कार वापस अपने मालिक के पास आ जाती है। लेकिन कार्यक्रम में प्रदर्शन के दौरान यह कार एयरपोर्ट पर खड़े 27 करोड़ के साइरस विजन जेट से टकरा गई। विमान की ओर बढ़ती हुई इस कार को वापस लौटाने के लिए इसके मालिक ने स्मार्ट समन बटन तो दबाया पर कार की गति पर उसका कोई असर नहीं पड़ा और कार विमान के पिछले भाग से टकराते हुए कुछ दूर तक आगे बढ़ती रही। कार की टक्कर से विमान आधा घूम गया। वहीं कार के मालिक ने कहा कि यह पहली बार हुआ है कि कार टकराई है।

टेक्नोलॉजी में अभी हैं कई तरह की खामियां

स्मार्ट समन नाम की यह टेक्नोलॉजी कई खामियों के लिए बदनाम है। इसके पहले भी इसके पोल्स से टकराने की घटनाएं सामने आई हैं। वहीं टेस्ला के सीईओ एलन मस्क इसे टेस्ला के सर्वाधिक वायरल फीचर के रूप में प्रचारित करते हैं। लेकिन इतना तो तय है कि इस तरह का वाहन सुरक्षित नहीं है। पश्चिम के कई देशों में ऐसे वाहनों के एक्सीडेंट के बाद जिम्मेदारी तय करने के लिए भी बहस चल रही है।

जानलेवा कार से टेक्सास में दो लोगों की मौत

गत वर्ष 10 नवंबर, 2021 को टेस्ला की ड्राइवरलेस कार में सवार दो लोगों की एक दुर्घटना में मौत हो गई थी। जिस समय यह कार दुर्घटनाग्रस्त हुई उस वक्त यह आटोमैटिक मोड में थी और इसकी ड्राइविंग सीट पर कोई नहीं बैठा था। कार सड़क से उतर कर एक पेड़ से टकरा गई थी और आग लगने के कारण उसमें सवार दोनों लोगों की मौत हो गई थी। दुर्घटना के समय एक व्यक्ति आगे व दूसरा पीछे की सीट पर बैठा हुआ था।