त्योहार व लॉकडाउन के चलते खरीदी के लिए बाजारों में उमड़ी भीड़

त्योहार व लॉकडाउन के चलते खरीदी के लिए बाजारों में उमड़ी भीड़

जबलपुर । आनेवाले त्योहार रक्षाबंधन और बकरीद की खरीदी के लिए और अगले 2 दिन के लॉक डाउन रहने से जरूरत का सामान खरीदने के लिए बाजारों में भीड़ में लगातार इजाफे से जिला प्रशासन हतप्रभ है। लोग किसी अपील या किसी जागरूकता को समझने के लिए तैयार ही नहीं हैं। प्रतिदिन 3 दर्जन से अधिक कोरोना पाजीटिव निकलने के बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं। भीड़ और खरीदी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कतई नहीं ह रहा है। इसके लिए अनलॉक करते समय ही शासन ने नियम निर्धारित किए थे जिनका पालन कतई नहीं हुआ। अब अंदेसा यह है कि कहीं सामूहिक संक्रमण न फैलने लगे।

मुख्य बाजारों में बढ़ी भीड़

शहर के मुख्य बाजार बड़े फुहारा,निवाड़गंज,खोवा मंडी,सब्जी मंडी से लेकर कमानिया,कोतवाली, मिलौनीगंज,अंधेरदेव,तुलाराम चौक,ओमती,गुरंदी,सराफा क्षेत्र में भीड़ और वाहनों की रेलमपेल दिन भर नजर आई। पुलिस प्रशासन मौजूद रहने के बावजूद इस सब को मूक दर्शक की तरह देखते रहने पर मजबूर दिखा। दुकानदार खुद भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करवा पा रहे हैं।