चीन में टेकऑफ के दौरान रनवे पर फिसला प्लेन धू-धू कर जला

चीन में टेकऑफ के दौरान रनवे पर फिसला प्लेन धू-धू कर जला

 बीजिंग। चीन के दक्षिण-पश्चिम चोंगकिंग शहर में गुरुवार को तिब्बत एयरलाइन्स के एक विमान में रनवे से उतर जाने के कारण आग लग गई, जिससे 40 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। तिब्बत एयरलाइन्स ने बताया कि चोंगकिंग से तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के न्यिंगची शहर जा रहे विमान में 113 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य सवार थे। विमान से सभी लोगों को निकाल लिया गया है। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में 40 से अधिक लोगों को मामूली चोटें आई हैं। विमान तिब्बत के न्यिंगची के लिए रवाना होने वाला था और तभी उसमें आग लग गई। चीनी एजेंसी द्वारा घटना की जांच की जा रही है। चीन में हालिया हμतों में दुर्घटनाग्रस्त हुआ यह दूसरा विमान है। बोइंग 737 विमान 12 मार्च को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सवार सभी 132 लोग मारे गए थे।