इजरायल-हमास युद्ध की वजह से सोने के दाम में आया उछाल

इजरायल-हमास युद्ध की वजह से सोने के दाम में आया उछाल

इंदौर। फेस्टिवल के सीजन में सोना- चांदी के भाव में तेजी के आसार थे लेकिन हमास द्वारा इजरायल पर युद्ध के ऐलान से भाव एकदम से उछले हैं। शुक्रवार को सोना 60200 पर थमा, और आज (शनिवार को) शुरूआत हुई 1200 रुपए की तेजी के साथ। बीते सालों से सोना-चांदी के भाव में एकरूपता आ गई है इसकी वजह है भाव का एमसीएक्स से ओपन टू क्लोज होना? सोने के भाव त्योहारी सीजन के मद्देनजर थोड़ा तो बढ़ना ही थे लेकिन किसी को यह गुमान नहीं था कि एकदम से भाव बढ़ेगे। सोने की बात करें तो चार दिन में इसराइल व गाजा के युद्ध के कारण दाम एकदम से बढ़ गए।

70 हजार के पार जा सकता है सोना

सराफा कारोबारियों की मानें तो नवरात्र के बाद शादियों का सीजन शुरू होने जा रहा है। ऐसे में डिमांड बढ़ने का असर कीमतों पर होगा। इससे दिवाली तक सोना 70 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार जा सकता है।

शेयर बाजार में गिरावट भी एक कारण : इधर, वैश्विक बाजारों में लगातार गिरावट का दौर जारी है। ऐसे में निवेशकों के लिए शेयर खरीदी से बेहतर सोने में निवेश करना होता है। इसलिए निवेशकों का रुझान सोने के प्रति बढ़ रहा है। हालांकि, भारतीय शेयर बाजार में बीते सप्ताह उतार- चढ़ाव का रुख रहा।

दिवाली और शादियों का सीजन : नवरात्र के साथ ही दिवाली और शादियों के सीजन की शुरुआत हो जाती है। लोग धनतेरस में भी सोना- चांदी खरीदने को शुभ मानते हैं। इससे भी इन धातुओं के दामों में उछाल देखने को मिल रहा है। आगे भी इनकी खरीद में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई गई है।1

4 दिन में सोने के भाव बढ़े है। सराफा बाजार में अच्छी ग्राहकी है। आज का भाव 61400 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। मुझे नहीं लगता कि बढ़ती कीमतों का सराफा की रौनक पर असर पड़ेगा। जहां तक कीमतों की बात है यह लगातार बढ़ रहे हैं। पहले विभिन्न शहरों के भाव में थोड़ा अंतर रहता था लेकिन अब एकरूपता रहती है। कारण भाव एमसीएक्स से खुलते हैं। -अनिल रांका अध्यक्ष इंदौर सोना-चांदी, जवाहरात व्यापारिक एसो.