ग्वालियर व्यापार मेला : 25 तक ही चलेगा, नहीं बढ़ेगी तिथि

ग्वालियर व्यापार मेला : 25 तक ही चलेगा, नहीं बढ़ेगी तिथि

ग्वालियर।  व्यापार मेले को लेकर हर साल ऐसा देखने को मिलता था कि तय तिथि के बाद कम से 10 से 15 दिनों तक मेला चलता था और कारोबारियों की मांग पर हर साल मेले की डेट आगे बढ़ाई जाती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होना वाला है। 25 दिसंबर से प्रारंभ हुआ व्यापार मेला 25 फरवरी तक चलेगा, इस बार मेले में और अतिरिक्त दिन नहीं मिलने वाले हैं। मेला प्राधिकरण इसकी घोषणा कर चुका है, वहीं दूसरी ओर व्यापारी भी और अधिक दिन तक मेला चलाने के पक्ष में नहीं हैं। उनका कहना है जितने दिन मिल गए पर्याप्त हैं।

इसके मुताबिक अब सैलानियों को मेले में खरीदारी को पांच दिन और मिलेंगे, हालांकि प्राधिकरण समापन के बाद 48 घंटे सामान उठाने के लिए अतिरिक्त समय देता है, यानी कि इसको भी जोड़ लिया जाए, तो एक सप्ताह मेला और चलेगा। कारोबार की बात की जाए तो गत वर्ष रिकार्ड 1500 करोड़ रुपए का व्यापार हुआ था और इस बार अभी तक 1400 करोड़ के करीब व्यापार हो चुका है, प्राधिकरण 1600 से 1650 करोड़ रुपए का कारोबार होने की बात कह रहा है।

अव्यवस्थाओं से परेशान हैं व्यापारी

मेले में कारोबार से तो व्यापारी खुश नजर आए, लेकिन प्राधिकरण की अव्यवस्थाओं से व्यापारी खासे नाराज नजर आ रहे हैं। व्यापारियों का कहना है मेला शुरू होने से पहले से व्यापारी व्यवस्थाएं ठीक करने की मांग कर रहे थे, लेकिन मेला अब समाप्त होने तक अव्यवस्थाएं जारी हैं। इसको लेकर व्यापारी शुरू से मेले के लिए आर्थिक पैकेज की मांग कर रहे हैं।

आज उमड़े सवा लाख सैलानी

अंतिम दौर में चल रहे मेले में हर रोज अच्छी खासी संख्या में सैलानी खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। मंगलवार को प्राधिकरण के मुताबिक एक लाख से अधिक सैलानी पहुंचे, जिसकी वजह से मेले के हर सेक्टर में भीड़ नजर आ रही है। झूला सेक्टर में जहां लोग दोस्तों व परिवार के साथ आनंद लेते नजर आए तो वहीं दूसरी ओर आॅटोमोबाइल सेक्टर में दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों की खासी बिक्री देखने को मिली। वाहन सेक्टर ऐसा सेक्टर साबित हो रहा, जिसने मेले में जान फूंक दी और हर साल व्यापार के नए- नए कीर्तिमान बन रहा है, इस बार भी ऐसा ही कुछ होता नजर आ रहा है।

मेला 25 दिसंबर से प्रारंभ हुआ था और तय तिथि यानि की 25 फरवरी तक ही चलेगा, इस बार मेले की तिथि नहीं बढाई जाएगी। अभी तक 1400 करोड़ रुपए के करीब व्यापार हो चुका है, बचे हुए शेष दिनों में अच्छा खासा कारोबार होने की उम्मीद है। हमें उम्मीद है कि पिछले साल से अधिक व्यापार इस बार होगा। निरंजन लाल श्रीवास्तव, सचिव मेला प्राधिकरण