हुकमचंद मिल के मजदूरों के फॉर्म भराएंगे पांच जनवरी से

हुकमचंद मिल के मजदूरों के फॉर्म भराएंगे पांच जनवरी से

इंदौर। हुकमचंद मिल मजदूरों की जेब में पैसा आने के दिन नजदीक आते जा रहे हैं। संभवत: 5 जनवरी से वर्करों के पेमेंट फॉर्म भरना शुरू होंगे। इसके लिए मिल अधिकारी समिति तैयारी में जुटी हुई है। समिति के नरेन्द्र श्रीवंश, हरनामसिंह धारीवाल के अनुसार जल्द ही वर्करों की जानकारी के लिए किशनलाल बोकरे, प्रतिभान सिंह बुन्देला के नेतृत्व में फॉर्म भराए जाएंगे। इस फॉर्म में वर्कर की पूरी जानकारी रहेगी। इसके साथ बैंक पासबुक, आधार कार्ड, वेतन पर्ची व दो फोटो देना होंगे। जहां वर्कर का निधन हो चुका है वहां उसकी पत्नी को बेटों की सहमति से पैसा मिलेगा। इसमें बेटे चाहे तो अलग से भी इसे ले सकते हैं।

मिल के बोर्ड पर ‘पीपुल्स’ : श्रीवंश के अनुसार मिल के बोर्ड पर हम लोग ‘पीपुल्स समाचार’ की कटिंग लगाते हैं। यह इस बात का प्रतीक है हमारे शुभचिंतकों में समाचार पत्र भी शामिल है।

वकील साहब को देना होंगे अभी और पैसे

श्रीवंश ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड ने वर्करों का केस लड़ रहे एडवोकेट को भुगतान किया है, लेकिन अभी भी बड़ी राशि का पेमेन्ट होना शेष है। वर्करों ने जब मामला दर्ज किया था, तब उन्होंने वकीलसाहब से इस बात का प्रॉमिस किया था कि पैसे मिलने पर उन्हें भुगतान किया जाएगा। हालांकि कितनी राशि का भुगतान और होना है इसके बारे में जानकारी देने से समिति सूत्रों ने इंकार किया।