आईईईई मध्यप्रदेश चैप्टर का विशिष्ट व्याख्यान आयोजित

आईईईई मध्यप्रदेश चैप्टर का विशिष्ट व्याख्यान आयोजित

इंदौर। मेडी-केप्स विश्वविद्यालय इंदौर में पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स सोसाइटी (पीईएलएस) और इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स सोसाइटी (आईईएस) आईईईई मध्यप्रदेश चैप्टर का विशिष्ट व्याख्यान आयोजित किया गया। 25 दिसंबर को आईईईई की पौवर इलेक्ट्रॉनिक्स सोसाइटी और इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स सोसाइटी ने संयुक्त रूप से मेडी-केप्स विश्वविद्यालय में एक विशिष्ट व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरूआत पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन और देवी सरस्वती को पुष्प अर्पित करने के साथ हुई।

पहले सत्र में वक्ता, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर में इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग के प्रो. (डॉ.) संजीव कुमार पांडा उपस्थित थे। डॉ. पांडा ने आईईईई सोसायटी की विशेषताओं और लाभों के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्रदान की और सिंगल फेज सीरीज कनेक्टेड इन्वर्टर पर चर्चा की। डॉ. पांडा के ज्ञानवर्धक सत्र के बाद प्रो. श्रीनिवास सिंह, निदेशक एआईबीवी,आईआईआईटीएम ग्वालियर द्वारा दूसरे सत्र के लिए मंच संभाला गया। प्रो. सिंह ने नवीकरणीय ऊर्जा प्रणालियों को आगे बढ़ाने में औद्योगिक इलेक्ट्रॉनिक्स की उपयोगिता के बारे में बहुमूल्य जानकारी साझा की।

इस कार्यक्रम में मेडी-केप्स विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) डीके पटनायक, प्रतिकुलपति डीके पांडा, पलाश गर्ग (चांसलर के ओएसडी), और सलोनी गर्ग (निदेशक प्रचार और ब्रांडिंग), प्रौद्योगिकी के अधिष्ठाता डॉ. प्रमोद एस. नायर और विभिन्न विभागों के अधिष्ठाता एवं विभाग प्रमुख भी उपस्थित थे। डॉ. एम. मुरली और डॉ. जुनेद सिद्दीकी ने इस कार्यक्रम के संयोजक और सह-संयोजक के रूप में कार्य किया और एक सफल और जानकारीपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया, जो पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स और औद्योगिक इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र से विशेषज्ञों, शिक्षाविदों और छात्रों को एक साथ लाया। साथ ही ज्ञान के आदान-प्रदान के लिए एक मंच भी प्रदान किया।